Advertisement

रेप के इरादे से घर में घुसे बदमाश, पति ने रोका तो काट ली नाक

खरोली निवासी अशोक गांव में ही रहने वाले पीड़ित परिवार के घर में चाकू लेकर घुस गया. उसने गलत नीयत से सो रही पीड़ित महिला को जगा दिया और चाकू दिखाकर जमीन पर लेटने के लिए कहा. लेकिन महिला ने हल्ला मचा दिया और आरोपी युवक से खुद ही भिड़ गई.

पीड़ित दंपति जंगलों में छिपता-छिपाता पहुुंचा पुलिस थाने पीड़ित दंपति जंगलों में छिपता-छिपाता पहुुंचा पुलिस थाने
शरत कुमार/आशुतोष कुमार मौर्य
  • जयपुर,
  • 10 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

राजस्थान के धौलपुर से बदमाशों की दबंगई और एक दंपति के साहस की अनूठी खबर आई है. दबंग पत्नी से रेप करने आए थे, लेकिन पति-पत्नी बदमाशों से भिड़ गए. दबंग महिला से रेप तो नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने महिला के पति को गंभीर रूप से घायल कर दिया. दबंगों ने महिला पर भी वार किए.

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. SP के निर्देश पर पुलिस पीड़ित परिवार को सरमथुरा थाने लेकर गई और कागजी कार्रवाई के बाद महिला का मेडिकल करवाया गया. पुलिस केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश कर रही है. साथ ही अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है.

Advertisement

पुलिस में दर्ज शिकायत में पीड़ित परिवार ने बताया कि शुक्रवार की रात खरोली निवासी अशोक गांव में ही रहने वाले पीड़ित परिवार के घर में चाकू लेकर घुस गया. उसने गलत नीयत से सो रही पीड़ित महिला को जगा दिया और चाकू दिखाकर जमीन पर लेटने के लिए कहा.

लेकिन महिला ने हल्ला मचा दिया और आरोपी युवक से खुद ही भिड़ गई. महिला का शोर सुन उसका पति भी जाग गया और वह भी आरोपी से भिड़ गया. पति-पत्नी की गिरफ्त में आ चुके आरोपी ने दांत से पीड़ित महिला के पति की नाक ही काटकर अलग कर दी.

पति को घायल देख महिला ने आरोपी को छोड़ दिया और वह मौका पाकर भाग गया. लेकिन थोड़ी ही देर में आरोपी अन्य लोगों के साथ लाठी-डंडा लेकर पीड़ित परिवार के यहां फिर से आ धमका. वे पीड़ित परिवार को धमकी देने लगे कि पुलिस में शिकायत की जान से मार देंगे.

Advertisement

आरोपी के साथ उसकी मां और एक चचेरे भाई ने भी पीड़ित परिवार को धमकाया. पीड़ित पति-पत्नी किसी तरह छिपकर घर से निकले और जंगल के रास्ते सरमथुरा थाना की ओर जाने लगे. लेकिन आरोपी अशोक, उसकी मां गुड्डी और चचेरे भाई लक्ष्मण ने उन्हें रास्ते में रोक लिया.

पीड़ित पति-पत्नी किसी तरह बच-बचाकर वापस घर लौट आए. वे दोबारा घर से निकले और जंगलों के रास्ते करीब 16 किलोमीटर चलकर हाईवे पर पहुंचे और एक ट्रक में लिफ्ट लेकर धौलपुर पहुंच गए. धौलपुर पहुंचकर पीड़ित दंपति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. SP के निर्देश पर पुलिस ने उसी रात गांव में दो बार दबिश दी और मुख्य आरोपी अशोक को गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement