Advertisement

कमरे से गायब मिली बेटी, पिता ने की गोली मारकर हत्या

पहले बनियाराम ने शराब पी और उसके बाद तमंचे से बेटी को बिल्कुल नजदक से गले में गोली मार दी. पीड़िता की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मृतका के चाचा और भाइयों ने शव को गांव में ही गुपचुप तरीके से जला दिया.

धौलपुर में ऑनर किलिंग का मामला धौलपुर में ऑनर किलिंग का मामला
अंकुर कुमार/आशुतोष कुमार मौर्य/शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 16 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

राजस्थान के धौलपुर से ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पिता ने सिर्फ शंका के आधार पर नाबालिग बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद पिता ने भाई के साथ मिलकर बेटी की लाश को जला भी दिया. पुलिस ने हत्या के आरोप में पीड़िता के पिता और चाचा को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

सबसे रोचक यह है कि इस अपराध की किसी ने भी पुलिस से शिकायत तक नहीं की. घटना धौलपुर के समरथुरा गांव की है. आरोपियों ने रात में ही गुपचुप तरीके से पीड़िता का शव जला दिया. लेकिन पुलिस को अगले दिन सरमथुरा में किसी को गुपचुप तरीके से जलाए जाने की शिकायत मिल गई.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जहां शव जलाया गया. पुलिस ने पीड़िता के घर और दाह स्थल से सबूत इकट्ठे किए और घटना की कड़ियों को जोड़ते हुए वे पीड़िता के घर तक पहुंच गए. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल देसी कट्टा भी बरामद कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, 17 वर्षीय पीड़िता गांव के नजदीक ही एक स्कूल में 11वीं में पढ़ती थी. उसका किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिससे परिवार वाले नाराज चल रहे थे. पिता बनियाराम मीणा बेटी से मिलने के लिए 8 दिसंबर को गया था. लेकिन बेटी कमरे में नहीं मिली. शाम तक बेटी नहीं आई तो वह लौट आया.

Advertisement

इसके बाद नाराज पिता ने 10 दिसंबर को किसी को भेजकर बेटी को बुलवाया. शाम करीब 4 बजे नाबालिग बेटी अपनी मां के साथ किसी काम से घर के बाहर जा रही थी. लेकिन पिता ने उसे घर के बाहर नहीं जाने दिया. घर में बनियाराम और पीड़िता का चाचा उदयसिंह रह गए.

पहले बनियाराम ने शराब पी और उसके बाद तमंचे से बेटी को बिल्कुल नजदीक से गले में गोली मार दी. पीड़िता की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मृतका के चाचा और भाइयों ने शव को गांव में ही गुपचुप तरीके से जला दिया . लेकिन गांव के ही अज्ञात लोगों ने पुलिस की इसकी सूचना दे दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement