Advertisement

पुलिस ने गिरफ्तार किए 2 अंतरराज्यीय बदमाश, हथियार बरामद

धौलपुर के जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमेंदेवेंद्र उर्फ देवा पर आगरा के ताजगंज थाने में 25 हजार का इनाम घोषित है.

पुलिस ने दो अंतरराज्यीय बदमाशों को किया गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर) पुलिस ने दो अंतरराज्यीय बदमाशों को किया गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 13 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

  • गिरफ्तार अपराधियों में 25 हजार का इनामी बदमाश शामिल
  • लूट, हत्या, अपहरण समेत कई वारदातों में शामिल

राजस्थान की धौलपुर पुलिस दो अंतरराज्यीय बदमाशों को पकड़ने में कामयाब हुई है. इनमें से बदमाश देवेंद्र उर्फ देवा पर उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस की तरफ से 25 हजार का इनाम घोषित है. वहीं दूसरा बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू है. जानकारी के मुताबिक दोनों बदमाश आनंदपाल और रामदत्त गैंग के सक्रिय सदस्य रहे हैं.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाशों पर हत्या, लूट, अपहरण जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. धौलपुर के जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें देवेंद्र उर्फ देवा पर आगरा के ताजगंज थाने में 25 हजार का इनाम घोषित है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि देवा के साथ उसके साथी जितेंद्र जीतू को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों ही अपराधी अंतरराज्यीय लूट, अपहरण और हत्या की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने इनके पास से 315 बोर के हथियार भी बरामद किए हैं. धौलपुर जिले के मनिया थाना पुलिस ने इन दोनों बदमाशों को दुल्हारा रोड से अवैध हथियार और छह जिंदा कारतूसों के साथ पकड़ा है.

पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाश आनंदपाल और रामदत्त गैंग से सक्रिय सदस्य के तौर पर जुड़े रहे हैं. देवेंद्र उर्फ देवा और जितेंद्र उर्फ जीतू दोनों ही बदमाश आगरा के निवासी हैं. दोनों पर लूट हत्या और अपहरण के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस फिलहाल इन बदमाशों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि इन बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद अब कई बड़ी वारदातों का खुलासा हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement