Advertisement

राजस्थान: राम रहीम के समर्थकों ने सरकारी दफ्तर और कार में लगाई आग

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के समर्थकों ने बेकाबू होकर कई राज्यों में उत्पाद मचाया. अब इस उत्पात की आग राजस्थान तक पहुंच गई. जहां आगजनी की दो घटनाएं सामने आई हैं. एक तरफ पावर हाउस में खड़ी बोलेरो गाड़ी जला दी गई, तो वहीं दूसरी तरफ एक सरकारी दफ्तर को आग के हवाले कर दिया गया.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/शरत कुमार
  • श्रीगंगानगर,
  • 26 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के समर्थकों ने बेकाबू होकर कई राज्यों में उत्पाद मचाया. अब इस उत्पात की आग राजस्थान तक पहुंच गई. जहां आगजनी की दो घटनाएं सामने आई हैं. एक तरफ पावर हाउस में खड़ी बोलेरो गाड़ी जला दी गई, तो वहीं दूसरी तरफ एक सरकारी दफ्तर को आग के हवाले कर दिया गया.

मामला राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले का है. जहां दो बाइक पर सवार राम रहीम के समर्थक चार युवकों ने पावर हाउस में खड़ी एक गाड़ी पर जलता हुआ ट्यूब फेंक दिया. जिससे गाड़ी जलकर खाक हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू किया.

Advertisement

इसी प्रकार से एक सरकारी दफ्तर में भी जलता हुआ ट्यूब फेंककर आग लगा दी गई. स्थानीय पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसी बीच राजस्थान पुलिस ने जिले में मौजूद राम रहीम के सभी आश्रम खाली करवा लिए हैं. पीएससी की एक बटालियन भी तैनात कर दी गई है. शहर के सभी बाजारों को बंद करवा दिया गया है.

फिलहाल राम रहीम के पैतृक गांव गुरुसर मोडिया में पूरी तरह से शांति बनी हुई है. दूसरी तरफ नार्थ-वेस्ट रेलवे ने करीब दो दर्जन रेल गाड़ियों को पूरी तरह से रद्द कर दिया है. इसके साथ आधा दर्जन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है. पंजाब-हरियाणा की तरफ जाने वाले सभी हाईवे पर पुलिस जांच कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement