Advertisement

करौली हिंसा: 7 अप्रैल तक बढ़ाया गया कर्फ्यू, डीएम बोले- हालात सामान्य नहीं

राजस्थान के करौली में सात अप्रैल तक कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. डीएम के मुताबिक वहां पर स्थिति अभी भी सामान्य नहीं हुई है, इसी वजह से कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

करौली में 7 अप्रैल तक बढ़ाया गया कर्फ्यू करौली में 7 अप्रैल तक बढ़ाया गया कर्फ्यू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:20 AM IST
  • कर्फ्यू के दौरान लोगों को 2 घंटे की रियायत
  • इंटरनेट पर जारी रहने वाली है पाबंदी

राजस्थान के करौली में हुई हिंसा के बाद से इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. वर्तमान स्थिति को देखते हुए डीएम ने सात अप्रैल तक इलाके में कर्फ्यू को बढ़ा दिया है. उनका कहना है कि अभी भी करौली में स्थिति सामान्य नहीं है और प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है.

करौली डीएम राजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए लगता है कि अभी भी सबकुछ सामान्य नहीं हुआ है. ऐसी परिस्थिति में कर्फ्यू को सात अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है. वैसे इस कर्फ्यू के दौरान लोगों को दो घंटे की छूट दी जा सकती है. अधिकारियों के मुताबिक जरूरी सामान खरीदने के लिए लोगों को दो घंटे का समय दिया जा सकता.

Advertisement

इसके अलावा सरकारी दफ्तरों में काम कर रहे कर्मचारी भी अपने ऑफिस में काम कर पाएंगे. उन्हें सिर्फ अपना आइडी कार्ड साथ रखना होगा और उन्हें दफ्तर में एंट्री दी जाएगी. इसी तरह क्योंकि अभी राजस्थान में 10वीं और 12वीं की परीक्षा चल रही हैं, ऐसे में छात्रों को भी एडमिट कार्ड के जरिए एंट्री की मंजूरी दी गई है.

वैसे कर्फ्यू के साथ-साथ करौली में इंटरनेट सेवाएं भी अभी सस्पेंड रहने वाली हैं. वर्तमान स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने ये छूट देने से इनकार कर दिया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि अभी तक इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है और कर्फ्यू तोड़ने के लिए 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

इस मामले की बात करें तो राजस्थान के करौली जिले में 2 अप्रैल को नवसंवत्सर के दौरान क्षेत्र से मोटरसाइकिल रैली निकल रही थी. इसी दौरान कुछ शरारती तत्वों ने पथराव किया, इसके बाद हिंसा फैल गई और उपद्रवियों ने कुछ दुकानों और मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया था. इससें आधा दर्जन दुकानें, वाहन और अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति है. इस हिंसा में 27 से ज्यादा लोगों को चोटें आई हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement