Advertisement

जमीन विवाद की करने गए थे जांच, पीट-पीटकर हेड कांस्टेबल की हत्या

पिटाई के बाद कॉन्स्टेबल गनी मोहम्मद को घायल अवस्था में अस्‍पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस महकमे के बड़े अधिकारी कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. 

कॉन्स्टेबल गनी मोहम्मद (फाइल फोटो-ANI) कॉन्स्टेबल गनी मोहम्मद (फाइल फोटो-ANI)
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 14 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

राजस्थान में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. राज्य के राजसमंद जिले में जमीन विवाद से जुड़े मामले की जांच करने गए हेड कांस्टेबल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल गनी मोहम्मद मामले की तफ्तीश करने गांव में गए थे. इस दौरान मामले में लिप्त आरोपियों ने 48 वर्षीय कॉन्स्टेबल की पिटाई शुरू कर दी.

Advertisement

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान ग्रामीण मूक-दर्शक बने रहे. बताया जा रहा है कि पिटाई के बाद कॉन्स्टेबल गनी मोहम्मद को घायल अवस्था में अस्‍पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस महकमे के बड़े अधिकारी कोई जवाब नहीं दे रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक कॉन्स्टेबल की पिटाई की सूचना पर डीएसपी राजेंद्र सिंह, सीआई लाभूराम विश्नोई और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की. टीम हमलावरों का पता लगाने में जुटी है.  

एडिशनल एसपी राजेश गुप्ता ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि अज्ञात शरारती तत्वों ने एक मामले की जांच के दौरान गनी मोहम्मद पिटाई की, उनके सिर पर गंभीर चोट आई जिससे उनकी मौत हो गई. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले में जांच जारी है.

Advertisement

बता दें कि हेड कॉन्स्टेबल अब्दुल गनी पिता अब्दुल अजीज जहाजपुर भीलवाड़ा के रहने वाले थे. वे फरवरी 1995 में राजस्थान पुलिस की सेवा से जुड़े थे. उसके बाद पुलिस कॉन्स्टेबल के रूप में राजसमंद जिले के कुंवारिया, आमेट, देवगढ़, राजसमंद एवं भीम पुलिस थाना क्षेत्र में सेवाएं दी. जानकारी के मुताबिक हेड कॉन्स्टेबल के परिवार में चार बेटियां और एक बेटा है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement