Advertisement

राजस्थान: 60 वर्षीय महिला से दरिंदगी, बलात्कारी निकला पोते की उम्र का नाबालिग

राजस्थान में दादी की उम्र की महिला के साथ बलात्कार करने वाला आरोपी उसके पोते की उम्र का नाबालिग निकला. मालूम हो कि बीते दिनों राज्य के श्रीगंगानगर जिले में मॉर्निंग वॉक के लिए निकली 60 साल की महिला के साथ बलात्कार के बाद हत्या का प्रयास किया गया था.

प्रतीकात्मक फोटो- Aajtak प्रतीकात्मक फोटो- Aajtak
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 20 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

  • 60 वर्षीय महिला से बलात्कार, आरोपी निकला नाबालिग
  • 30 घंटे के बाद नाबालिग आरोपी को पुलिस ने दबोचा

राजस्थान में दादी की उम्र की महिला के साथ बलात्कार करने वाला आरोपी उसके पोते की उम्र का नाबालिग निकला है. मालूम हो कि बीते दिनों राज्य के श्रीगंगानगर जिले में मॉर्निंग वॉक के लिए निकली 60 साल की महिला के साथ बलात्कार के बाद हत्या का प्रयास किया गया था. उसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर पूरे इलाके में छानबीन शुरू की, तो दुष्कर्मी 17 साल का एक युवक निकला.

Advertisement

इंसानियत और मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया था. इस घटना को लेकर एसपी हेमंत शर्मा ने छानबीन की कमान संभाली और 30 घंटे बाद यह नाबालिग आरोपी पकड़ा गया. दरअसल, पीड़िता को मरा हुआ समझकर वह वहां से भाग निकला था. उसने पुलिस को बताया कि वह रोजाना उस महिला को मॉर्निंग वॉक करते हुए देखता था और उसके बाद ही उसके मन में इस तरह का गंदा ख्याल आया.

आरोपी नाबालिग उसी इलाके का रहने वाला है. उसने अकेली पाकर महिला के साथ बलात्कार करने के बाद वारदात को छुपाने के लिए हत्या का प्रयास किया था और पत्थर से सिर कुचलने की कोशिश की थी. क्रूरता की सारी हदें पार करने वाली इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने घर पर आकर सो गया था.

Advertisement

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि मोबाइल पर गंदे-गंदे वीडियो देखकर उसके मन में यह गंदे ख्याल आए थे और वह आधी रात से ही महिला के मॉर्निंग वॉक पर आने का इंतजार कर रहा था.

बताया जाता है कि महिला रात को 2:30 बजे जग गई और सुबह का 4:00 बजे समझ कर मॉर्निंग वॉक पर निकली थी. उम्र ज्यादा होने की वजह से महिला धीरे-धीरे चलती थीं. उनका मानसिक परेशानी का इलाज भी चल रहा था. वह रोजाना 4:00 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए घूमने निकलती थीं.

वहीं, आस-पास के लोग जब सुबह में निकले तो घर से थोड़ी ही दूर पर महिला लहूलुहान हालत में मिली, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement