Advertisement

टोंक: पुलिसकर्मियों पर हमले में 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

राजस्थान के टोंक में कोरोना प्रभावित अल्पसंख्यक इलाकों में गश्त करने गई पुलिस पर लोगों ने घेर कर हमला किया है. लाठी-डंडे और तलवार से हुए हमले में तीन पुलिसकर्मी जख्मी हैं. पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

राजस्थान में भी बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस संक्रमण के मामले (तस्वीर- पीटीआई) राजस्थान में भी बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस संक्रमण के मामले (तस्वीर- पीटीआई)
देव अंकुर
  • टोंक,
  • 17 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

  • लाठी, डंडे और तलवार से पुलिस टीम पर हुआ था हमला
  • घायल तीनों पुलिसकर्मियों का चल रहा इलाज, हालत स्थिर
कोरोना वॉरियर्स पर हमले की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. अब राजस्थान में पुलिस टीम पर हमला किया गया है. टोंक में कोरोना प्रभावित अल्पसंख्यक इलाकों में गश्त करने गई पुलिस पर लोगों ने घेर कर हमला किया. लाठी-डंडे और तलवार से हुए हमले में तीन पुलिसकर्मी जख्मी हैं. उन्हें टोंक के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

टोंक के एसपी आदर्श सिंधू ने कहा कि यह जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या महिलाएं भी इस हमले में शामिल थीं या नहीं. अगर किसी की भूमिका सामने आती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि 7 लोगों के खिलाफ धारा 151 के तहत केस दर्ज किया गया है. सब पर आरोप है कि लोगों ने सरकारी काम में बांधा पहुंचाया है. उपद्रवियों पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के उल्लंघन का भी आरोप है.

Advertisement

राजस्थान के डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने टोंक के घटना के बारे में बताया कि उस इलाके में हमारे दो तरह के पुलिसकर्मी काम करते हैं. एक तो वर्दी में काम करते हैं और दूसरा सादी वर्दी में काम करते हैं जिससे वर्दी में पुलिस वालों को देखकर आम लोग घबराए नहीं. वह बीट कॉन्स्टेबल थे और वही काम करते थे. सब लोग जानते थे मगर लोगों ने उन पर पथराव किया है. पुलिस कार्रवाई कर रही है. हो सकता है कि कोई गलतफहमी हुई हो. हम इसको ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

सचिन पायलट बोले दोषियों पर होगा एक्शन

राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने इस घटना की निंदा की है. सचिन पायलट ने कहा कि इसके लिए जांच टीम गठित की गई है.

Advertisement

सचिन पायलट ने कहा, 'मैंने इस दुर्घटनापूर्ण घटना की निंदा करता हूं. पुलिसकर्मी टोंक में अपनी ड्यूटी पर थे. पुलिसकर्मियों का इलाज किया जा रहा है. कोरोना वॉरियर्स पर हो रहे हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. एक जांच टीम गठित कर दी गई है. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है. मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हू्ं. 7 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है.'

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

मिलकर कोरोना वायरस से निपटना जरूरी

सचिन पायलट ने कहा, 'हिंसा में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. कर्फ्यू सबकी सुरक्षा के लिए लगाया गया है. प्रशासनिक आदेशों और निर्देशों का हर हाल में सबको पालन करना होगा. पुलिस, डॉक्टर और प्रशासन ठीक ढंग से काम कर रहे हैं, जिससे हर लोग सुरक्षित रहें. कोविड महामारी से निपटने के लिए हमें एकजुटता दिखानी होगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement