Advertisement

राजसमंद हत्याकांड: हत्यारोपी की बीवी का बैंक अकाउंट सीज

राजस्थान के राजसमंद में लव जिहाद के नाम पर एक शख्स की हत्या करने के आरोपी शंभूलाल रेगर के समर्थकों से पुलिस परेशान हो गई है. सूबे में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ते देखकर तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि छह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

राजस्थान के राजसमंद में लव जिहाद के नाम पर हत्या राजस्थान के राजसमंद में लव जिहाद के नाम पर हत्या
मुकेश कुमार/शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 13 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

राजस्थान के राजसमंद जिले में लव जिहाद के नाम पर एक शख्स की हत्या करने के आरोपी शंभूलाल रेगर के समर्थकों से पुलिस परेशान हो गई है. सूबे में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ते देखकर तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि छह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी नजर बनाए हुए है.

जानकारी के मुताबिक, लव जिहाद के नाम पर अफराजुल नामक शख्स की बर्बर हत्या के बाद जिंदा जलाने के आरोपी शंभूलाल रेगर के समर्थन में कई लोग सोशल मीडिय पर मुहिम चला रहे हैं. सभी लोग शंभूलाल के पक्ष में वीडियो डाल रहे थे. संतोष नामक एक व्यक्ति ने तो शंभू की पत्नी का बैंक डिटेल सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

Advertisement

इसके साथ ही लोगों से शंभू की पत्नी की मदद की अपील की गई. इसको देखकर कई लोगों ने शंभू की पत्नी के अकाउंट में पैसे भेजने शुरू कर दिए. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने उस बैंक अकाउंट को फ्रिज करवा दिया. पुलिस ने ऐलान किया है कि आरोपी के समर्थन में मुहिम चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कुछ हिंदू संगठनों ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि वह 14 दिसंबर को शंभूलाल के समर्थन में राजसमंद में सभा करेंगे. हालांकि, उनका नाम और पता अभी तक पुलिस कंफर्म नहीं कर पाई है. साइबर टीम इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्दी ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा.

खुद को विश्व सनातन संघ का राष्ट्रीय प्रचारक कहने वाले एक शख्स उपदेश राणा ठाकुर ने एक वीडियो जारी करके धमकी दी है कि वह राजसमंद में रैली करेगा. इसके साथ ही कन्हैया लाल बागरा जो खुद को बागड़ा युवा राष्ट्रीय मंच का अध्यक्ष कर रहा है, उसने भी शंभूलाल रहेगा के पक्ष में रैली करने की धमकी दी है.

Advertisement

पुलिस ने साफ कर दिया है कि शंभूलाल की पत्नी के बैंक अकाउंट में पैसा डालने वाले हर शख्स के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी. रैली या प्रदर्शन करने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगी. कुछ लोग शंभूलाल के पक्ष में इस तरह के माहौल बना कर सूबे में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने चाहते हैं. ऐसा नहीं करने दिया जाएगा.

पुलिस ने इस मामले में अब तक 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. आईटी एक्ट की धारा 84 के तहत वैष्णव चिराग कुमावत, आशीष पालीवाल पुणे, राकेश लड्ढा नवीन के साथ-साथ संतोष कुमार, पिंटू जोशी और कैलाश डांगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इनमें से 3 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement