Advertisement

पूर्व सांसद की हत्या की साजिश का पर्दाफाश, कांग्रेस नेता डूडी ने मांगी सुरक्षा

हरियाणा की सिरसा पुलिस ने बीकानेर के पूर्व सांसद रामेश्वर डूडी की हत्या की साजिश का खुलासा किया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

पूर्व सांसद रामेश्वर डूडी (फोटो- इंस्टाग्राम) पूर्व सांसद रामेश्वर डूडी (फोटो- इंस्टाग्राम)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 03 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

  • मामले में गिरफ्तार एक शख्स पर है बलात्कार का आरोप
  • डूडी ने आरोपी के खिलाफ पीड़िता लड़की के पक्ष में की थी पैरवी

बीकानेर के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी की हत्या की साजिश का सनसनीखेज पर्दाफाश हुआ है. बताया जा रहा है कि राजस्थान में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष रहे डूडी एक आरोपी के खिलाफ बलात्कार मामले में पीड़िता लड़की के पक्ष में पैरवी कर चुके हैं. इससे आरोपी बेहद खफा था और अपने साथियों के साथ मिलकर डूडी की हत्या की कथित तौर पर साजिश रच रहा था.

Advertisement

हरियाणा की सिरसा पुलिस की गिरफ्त में आए गैंग के बदमाशों ने रामेश्वर डूडी की हत्या की साजिश का खुलासा किया है. सिरसा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक बीकानेर का रहने वाला है.

दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनकी योजना रामेश्वर डूडी की गोली मारने की थी. राजस्थान पुलिस के मुताबिक सिरसा के डीएसपी राजेश ने यह सूचना दी कि ऐलनाबाद इलाके के मिठी सुरेरा गांव में गश्त के दौरान बीकानेर के रहने वाले श्यामसुंदर बिश्नोई और हरियाणा के अकेला के रहने वाले देवेंद्र और पेड़ा उर्फ देवा को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों के पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं.

इस मामले के सामने आने के बाद रामेश्वर डूडी और उनका परिवार परेशान है. रामेश्वर डूडी का कहना है कि शायद राजनीतिक रंजिश के चलते उनकी हत्या की साजिश की जा रही है. मगर पुलिस का कहना है कि एक आरोपी बीकानेर का रहने वाला है और उसके खिलाफ बलात्कार के मामले में रामेश्वर डूडी ने पीड़िता लड़की पक्ष की पैरवी की थी, जिससे नाराज होकर अपराधी डूडी की हत्या की साजिश बना रहा था.

Advertisement

रामेश्वर डूडी ने बताया कि इससे पहले भी कई बार उनकी जान को खतरा हो चुका है. उनके पेट्रोल पंप में लूट की वारदात भी की जा चुकी है. फिलहाल डूडी के पास सुरक्षाकर्मियों के नाम पर दो पीएसओ हैं. इस घटना के सामने आने के बाद रामेश्वर डूडी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से खुद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. रामेश्वर डूडी ने यह भी कहा कि राजस्थान सरकार प्रोडक्शन वारंट के जरिए आरोपियों को राजस्थान लाए और उनसे पूछताछ करें, ताकि उनकी हत्या की साजिश के पीछे किसका हाथ है, इसका खुलासा हो सके.

पूर्व सांसद रामेश्वर डूडी ने कहा कि वो इस तरह की साजिशों से डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने राजनीति में आकर समाज सेवा का संकल्प लिया है और इस अभियान को जारी रखेंगे. अभी हाल ही में डूडी ललित मोदी की जगह नागौर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष बने हैं. इसे लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीपी जोशी और ड्यूटी में अंदर खाने झगड़ा शुरू हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement