Advertisement

खुलासाः राम रहीम की गुफा में हर दिन जाती थी नई लड़की

बलात्कारी बाबा राम रहीम की गुफा के बारे में तो पहले ही खुलासा हो चुका है, लेकिन हाल ही में पता चला है कि राम रहीम हर दिन एक नई लड़की के साथ अपना दिल बहलाता था. गुफा में उसकी सेवा के लिए 209 साध्वी रहा करती थीं. जिनमे स्कूली छात्राएं भी शामिल थीं.

राम रहीम की गुफा का एक रास्ता लड़कियों के स्कूल में खुलता था राम रहीम की गुफा का एक रास्ता लड़कियों के स्कूल में खुलता था
परवेज़ सागर
  • सिरसा,
  • 29 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

बलात्कारी बाबा राम रहीम की गुफा के बारे में तो पहले ही खुलासा हो चुका है, लेकिन हाल ही में पता चला है कि राम रहीम हर दिन एक नई लड़की के साथ अपना दिल बहलाता था. गुफा में उसकी सेवा के लिए 209 साध्वी रहा करती थीं. जिनमे स्कूली छात्राएं भी शामिल थीं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम रहीम के जेल जाते ही उसके राज खुलते जा रहे हैं. राम रहीम की एक पुरानी अनुयायी ने खुलासा किया है कि बाबा को अपनी हवस मिटाने के लिए हर रोज नई लड़की चाहिए होती थी. उसने अय्याशी के लिए गुफा में एक स्विमिंग पूल भी बनावा रखा था.

Advertisement

राम रहीम की गुफा का एक दरवाजा गर्ल्स स्कूल के कैंपस में खुलता था. वहां से रेपिस्ट बाबा अपनी पसंद की लड़कियां चुनकर लाता था. वह लड़कियों के साथ जानवरों से भी बुरा सुलूक करता था. महिला के मुताबिक उसकी गुफा से अक्सर आधी रात में बाहर चीखने की आवाजें सुनाई देती थीं. बाबा गुफा के ऊपर वाले हिस्से में आकर खिड़कियां खोलता था.

बाबा की सेवा के लिए दो सौ से ज्यादा साध्वियों को रखा गया था. इनमें रोजाना 30 साध्वियों की ड्यूटी बाबा के पास लगती थी. वहां पुरुषों के जाने पर पाबंदी थी. राम रहीम को खाने-पीने के साथ अभिनय और गायकी का शौक था. राम रहीम को राजाओं की तरह कपड़े पहनने का भी शौक था.

बाबा के लिए महंगे कपड़े तैयार किए जाते थे. बाबा की गुफा में जाना कोई आम बात नहीं थी. उसकी गुफा में अंदर आने के कोडवर्ड होते थे. खुद को महाराजा समझने वाला राम रहीम डेरे में इस्तेमाल होने वाले कोडवर्ड पहले ही बेनकाब हो चुके हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement