Advertisement

राम रहीम की कुर्बानी ब्रिगेड ने पत्रकारों-पुलिस अफसरों को दी जान से मारने की धमकी

जेल में बंद गुरमीत राम रहीम की कुर्बानी ब्रिगेड ने देश के नंबर वन न्यूज चैनल आज तक समेत चार चैनलों को एक धमकी भरा पत्र भेजा है. यह पत्र चैनलों के चंडीगढ़ में मौजूद दफ्तरों में भेजा गया है. इस पत्र में उन्होंने टीवी पर राम रहीम के खिलाफ रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों, पूर्व अनुयायी और तीन अफसरों को जान से मारने की धमकी दी है.

यह पत्र चंडीगढ़ में मौजदू मीडिया के दफ्तरों में भेजा गया है यह पत्र चंडीगढ़ में मौजदू मीडिया के दफ्तरों में भेजा गया है
परवेज़ सागर/सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 27 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

जेल में बंद गुरमीत राम रहीम की कुर्बानी ब्रिगेड ने देश के नंबर वन न्यूज चैनल आज तक समेत चार चैनलों को एक धमकी भरा पत्र भेजा है. यह पत्र चैनलों के चंडीगढ़ में मौजूद दफ्तरों में भेजा गया है. इस पत्र में उन्होंने टीवी पर राम रहीम के खिलाफ रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों, पूर्व अनुयायी और तीन अफसरों को जान से मारने की धमकी दी है.

Advertisement

राम रहीम की कुर्बानी ब्रिगेड ने न्यूज चैनल आजतक समेत विभिन्न समाचार को धमकी भरा पत्र भेजा है. यह पत्र रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिये चंडीगढ़ में कुछ चैनलों के दफ्तर में भेजे गए हैं. पत्र में राम रहीम के खिलाफ टीवी पर बोल रहे पूर्व डेरा अनुयायियों, रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों और हरियाणा पुलिस के तीन अफसरों को भी जान से मारने की धमकी दी है.

पत्र में कुर्बानी ब्रिगेड ने लिखा है कि गुरु जी के लिए करीब 200 युवा मरने के लिए तैयार हैं. उन्हें लगता है कि, वे लोग खुद मर कर कुछ हासिल नहीं कर पाएंगे. इसी वजह से वो राम रहीम को बदनाम कर रहे लोगों को ही ढूंढ-ढूंढ कर खत्म करेंगे. इस पत्र में राम रहीम के खिलाफ चैनलों पर डिबेट करने वाले गुरदास सिंह, हंसराज, भूपेंद्र सिंह और खट्टा सिंह के नाम शामिल हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement