Advertisement

राम रहीम को जेल में मिलेंगे दो जोड़ी कुर्ता पायजामा के साथ ये सामान...

अब उसका कैदी नंबर भी बदल जाएगा और उसे एक कन्विक्ट नंबर मिलेगा. वह अपने साथ जो सूटकेस लेकर घूम रहा था, उसे वापस भेज दिया जाएगा और उसके अपने कपड़े भी उसे वापस करने होंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

रेप केस में सजा पा चुका राम रहीम अब दस साल जेल में बिताएगा. कभी लग्जरी गाड़ियों, ब्रांडेड कपड़े पहनने वाले और फाइव स्टार जैसी गुफा में आलीशन बिस्तर पर रंगरेलियां मनाने वाले तथाकथित संत को अब बेहद सादगी का जीवन गुजारना होगा. जेल में राम रहीम को सिर्फ दो जोड़ी खादी का कुर्ता-पायजामा, 2 सफेद चद्दर, 2 कंबल, एक प्लेट, चाय का मग ही मिलेगा. उसे कोई गद्दा या बिस्तर नहीं मिलेगा, यानी उसे जमीन पर कंबल बिछाकर ही सोना पड़ेगा.

Advertisement

अब उसका कैदी नंबर भी बदल जाएगा और उसे एक कन्विक्ट नंबर मिलेगा. वह अपने साथ जो सूटकेस लेकर घूम रहा था, उसे वापस भेज दिया जाएगा और उसके अपने कपड़े भी उसे वापस करने होंगे.

करना होगा काम

राम रहीम को सश्रम कारावास की सजा दी गई है, इसलिए उसे जेल में काम भी करना होगा. उसके सेहत के मुताबिक ही जेल के अधिकारी उसे काम सौंपेंगे. उसके स्क‍िल्ड और अनस्किल्ड काम के मुताबिक उसे मजदूरी भी मिलेगी. यदि वह कारखाने में काम करने लायक नहीं हुआ तो उसे लाइब्रेरी में कोई काम दिया जा सकता है. बाबा को बाहर से कोई खाना नहीं मिलेगा और वह बाहर से दवाइयां भी नहीं मंगा पाएगा.

कल राम रहीम का 'मुलाजा' दिवस होगा, इसका मतलब यह है कि कल जेल अधिकारी उसके गुनाहों और अन्य चीजों के बारे में सारा विवरण एक जेल रजिस्टर में दर्ज करेंगे. उसे हफ्ते में सिर्फ एक बार बाहर के किसी व्यक्ति से मिलने का अवसर मिल सकेगा. इसके अलावा जेल के नियमों के मुताबिक राम रहीम के वकील भी उससे मिल सकेंगे.

Advertisement

मिलेगा बिल्कुल सादा खाना

शाही भोजन करने वाले गुरमीत राम रहीम को कैदियों वाला खाना ही खाना पड़ेगा. रोहतक की सुनारिया जेल में उसे आम कैदियों की तरह सुबह चाय, दूध और ब्रेड दी जाएगी. वहीं दोपहर की थाली में दाल, रोटी और सब्जी होगी. जबकि रात को रोटी और सब्जी परोसी जाएगी. रविवार को कैदियों को स्वीट डिश के रूप में खीर दी जाती है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement