Advertisement

सफदरजंग में इलाज के लिए आया था पूर्व विधायक रामबीर शौकीन, पुलिस कस्टडी से फरार

रामबीर शौकीन ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था और 2013 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मुंडका सीट से दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में रामबीर ने जीत दर्ज की थी. रामबीर पर अपने भांजे और डॉन नीरज बवाना के साथ अपराध में लिप्त होने और एके 47 छिपाने का आरोप है.

पूर्व विधायक रामबीर शौकीन (फाइल फोटो) पूर्व विधायक रामबीर शौकीन (फाइल फोटो)
जावेद अख़्तर/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

दिल्ली का पूर्व विधायक रामबीर शौकीन पुलिस हिरासत से फरार हो गया है. बागपत की जेल में बंद रामबीर को इलाज के लिए बुधवार को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल लाया गया था, जहां से वह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया.

रामबीर शौकीन का संबंध कांग्रेस पार्टी से रहा है, लेकिन 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में उन्होंने मुंडका सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में रामबीर ने जीत दर्ज की थी और उन्होंने अरविंद केजरीवाल की 49 दिन की सरकार को समर्थन भी दिया था.

Advertisement
क्या है आरोप

रामबीर शौकीन का भांजा और मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर नीरज बवाना गंभीर अपराधों में लिप्त रहा है. साल 2014 में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत में नीरज बवाना गिरोह ने पुलिस के जवानों से दो एके-47 राइफल लूटकर गैंगस्टर अमित भूरा को रिहा कराया था. इनमें से एक राइफल रामबीर शौकीन के बवाना स्थित प्लॉट से बरामद की गई थी, जो जमीन के अंदर छिपाई गई थी.

एके-47 बरामद होने के बाद रामबीर शौकीन फरार हो गया था. काफी मशक्कत के बाद दिल्ली पुलिस ने रामबीर शौकीन शौकीन को गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने रामबीर पर मकोका भी लगाया था.

फिलहाल, रामबीर शौकीन यूपी के बागपत की जेल में बंद था. उस पर अपने भांजे नीरज के साथ अपराध में साथ देने और गैंगस्टर अमित भूरा को पुलिस हिरासत से फरार कराने का आरोप है. साथ ही एके-47 रखने का भी आरोप है.

Advertisement

रामबीर शौकीन की पत्नी ने 2015 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि, वह चुनाव हार गई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement