Advertisement

कुरुक्षेत्र का निर्भया कांड: नहर से मिली मुख्य आरोपी की निर्वस्त्र लाश

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुए निर्भया कांड में एक सनसनीखेज मोड़ आया है. इस मामले में वांछित चल रहे आरोपी की लाश उसी नहर से बरामद हुई है, जिसमें पीड़िता मिली थी. आरोपी गुलशन का भाखड़ा नहर से निर्वस्त्र शव बरामद हुआ है.

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में हुई वारदात हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में हुई वारदात
मुकेश कुमार
  • कुरुक्षेत्र,
  • 17 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुए निर्भया कांड में एक सनसनीखेज मोड़ आया है. इस मामले में वांछित चल रहे आरोपी की लाश उसी नहर से बरामद हुई है, जिसमें पीड़िता मिली थी. आरोपी गुलशन का भाखड़ा नहर से निर्वस्त्र शव बरामद हुआ है. पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार कर रही है. इस मामले की जांच जारी है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मंगलवार देर रात किरमिच गांव के पास बटेडा हैड के पास भाखड़ा नहर से वांछित युवक गुलशन का निर्वस्त्र शव बरामद किया. पुलिस को रात 9 बजे सूचना मिली थी. गुलशन की बाजू पर लिखे नाम से शक हुआ तो उसके परिजनों को बुलाया गया. गुलशन के भाई ने उसे पहचान लिया.

Advertisement

इस युवक का शव मिलने के बाद यह केस अब पेचींदा हो होता जा रहा है. इसी युवक पर पीड़िता के साथ रेप करके हत्या का शक जताया गया था. पुलिस उसकी तलाश भी कर रही थी. अब शव बरामद होने के बाद ऑनर किलिंग की संभावना भी बढ़ती जा रही है. पुलिस के लिए यह मामला औ भी उलझ गया है.

झांसा थाने में तैनात एसएचओ दिलीप सिंह ने गुलशन की लाश मिलने की पुष्टि कर दी है. हालांकि डेड बॉडी मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने केवल इतना बताया है कि शव को कब्जे में लेकर हमने कार्यवाही शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम के बाद ही आगामी जानकारी दी जाएगी. फिलहाल जांच की जा रही है.

बताते चलें कि जींद के बुड्ढाखेड़ा गांव के करीब रजवाहा से 15 वर्षीय पीड़िता का अर्धनग्न अवस्था में शव बरामद किया गया था. शव के गले में लटके मिले लॉकेट के आधार पर जब इसकी सूचना आसपास के जिलों में भेजी गई तो पीड़िता की पहचान कुरुक्षेत्र की 10वीं की छात्रा के रूप में हुई. पीड़िता दलित समुदाय से थी.

Advertisement

पुलिस का पता चला कि पीड़िता 9 जनवरी से ही लापता थी. पीड़िता के परिजनों ने झांसा थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने जींद से बरामद पीड़िता के शव का रोहतक में स्थित PGI हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो सामने आया, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है.

पोस्टमार्टम के मुताबिक, पीड़िता के साथ पहले गैंगरेप किया गया. उसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट में नुकीली वस्तु डालकर उसे घोर यातना दी गई. पीड़िता की हत्या करने के बाद आरोपियों ने लड़की का शव एक नहर में फेंक दिया था. डॉक्टरों के मुताबिक पीड़िता के शरीर में कई जगह गंभीर चोट के निशान मिले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement