Advertisement

फांसी का कानून बना, लेकिन थम नहीं रही बच्चियों पर जुल्म की दास्तान

नाबालिग बच्चियों के साथ रेप पर केंद्र द्वारा फांसी की सजा का प्रावधान किए जाने के 24 घंटे के अंदर अकेले उत्तर प्रदेश में नाबालिग बच्चियों के साथ रेप की चार वारदातें सामने आईं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
आशुतोष कुमार मौर्य
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

नाबालिग बच्चियों से लगातार हो रहीं रेप की घटनाओं के खिलाफ देशभर में गुस्से का माहौल है. दबाव में सख्त कदम उठाते हुए आखिरकार केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर 12 साल तक की बच्चियों से रेप के लिए फांसी की सजा का कानून भी बना दिया. लेकिन जब सरकार फांसी की सजा का कानून बनाती रही, उसी दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में नाबालिग बच्चियों से रेप जैसी वारदातें भी होती रहीं.

Advertisement

24 घंटे में UP में घटी 4 वारदातें

नाबालिग बच्चियों के साथ रेप पर केंद्र द्वारा फांसी की सजा का प्रावधान किए जाने के 24 घंटे के अंदर अकेले उत्तर प्रदेश में नाबालिग बच्चियों के साथ रेप की चार वारदातें सामने आईं.

1. पहली घटना रामपुर के स्वार थाना क्षेत्र से आई, जहां सात साल की बच्ची रेप का शिकार हुई. जानकारी के मुताबिक, पिता पानी लेने गया था और बच्ची घर पर अकेली थी. फायदा उठाकर आरोपी बच्ची को उठा ले गया और सूनसान जगह ले जाकर उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला.

बच्ची जब अचेत हो गई तो आरोपी वहां से फरार हो गया. उधर पिता को जब बहुत खोजने के बाद भी बच्ची नहीं मिली तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. बच्ची पुलिस को घटनास्थल पर अचेत अवस्था में पड़ी मिली. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Advertisement

2. दूसरी घटना कन्नौज के विष्णुगढ़ इलाके से सामने आई, जहां घर में अकेली देख 11 साल की बच्ची से उसके चाचा ने ही रेप कर डाला. पिता जब घर लौटे तो उन्हें अपनी बेटी की आपबीती पता चली. पिता ने तुरंत पुलिस में अपने भाई के खिलाफ केस दर्ज करवाया. हालांकि घटना के बाद से ही आरोपी फरार है.

3. तीसरी घटना और भी चौंकाने वाली है. मुजफ्फरनगर में सिर दर्द के लिए दवा लेने गई 13 साल की बच्ची से डॉक्टर ने ही रेप कर डाला. परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी बच्ची दो दिन तक गायब रही और जब लौटी तो बुरी तरह नशे की हालत में थी.

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने बताया कि डॉक्टर के क्लिनिक से उन्हें कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले हैं.

4. मुरादाबाद से सामने आई चौथी घटना में आरोपियों ने रेप का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह जब भी खेतों की ओर जाती, तीन व्यक्ति उसके साथ छेड़छाड़ किया करते थे. घटना वाले दिन जब नाबालिग घर पर अकेली थी, तीनों घर में घुस आए और बच्ची के साथ गैंगरेप किया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से ही तीनों आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया से पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियो भी डिलीट करवाने की कोशिश की जा रही है.

देश के दूसरे हिस्सों में भी शिकार हुईं नाबालिग बच्चियां

उत्तर प्रदेश ही नहीं देश के दूसरे हिस्सों में भी लग रहा है फांसी की सजा के कानून बनने का इन दरिंदों पर कोई असर नहीं हुआ.

ट्रेन में 10 साल की बच्ची से छेड़छाड़

तमिलनाडु से सामने आई घटना में तो BJP के लिए चुनाव लड़ चुका नेता ही आरोपी निकला. ट्रेन से तिरुवनंतपुरम से चेन्नई जा रही 10 साल की एक लड़की के साथ प्रेम अनंत नाम के शख्स ने गंदी हरकत की. आरोप है कि प्रेम अनंत ने बच्ची को आपत्तिजनक तरीके से कई जगह छुआ. ऐसा होता देख, बच्ची चीख पड़ी, जिसके बाद सब लोग उठ गए और पुलिस को सूचना दी गई.

चॉकलेट का लालच देकर मासूम बच्ची से स्कूल में रेप

ओडिशा के कटक से 6 साल की एक मासूम बच्ची के साथ स्कूल के अंदर ही रेप किए जाने की घटना सामने आई है. लड़की शनिवार की रात सालीपुर इलाके के स्कूल परिसर में बेहोशी की हालत में पाई गई थी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद मुश्ताक नाम का आरोपी चॉकलेट दिलाने का लालच देकर बच्ची को स्कूल परिसर के अंदर ही सूनसान जगह ले गया और उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. इतनी ही नहीं आरोपी ने रेप के बाद बच्ची की गला घोंटकर हत्या की भी कोशिश की.

हरियाणा में कठुआ जैसी वारदात

जम्मू के कठुआ का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि ऐसा ही एक मामला हरियाणा के यमुनानगर में दोहराया गया है. यहां 13 साल की एक लड़की से चार दरिंदों ने गैंगरेप किया, फिर पीड़िता का सिर दीवार से पटककर हत्या की कोशिश की. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement