Advertisement

राम रहीम की तबीयत बिगड़ने की खबर, डॉक्टरों की टीम जेल पहुंची, लाया जा सकता है रोहतक PGI

वहीं खबर है कि रेपिस्ट राम रहीम को जल्द रोहतक पीजीआई अस्पताल में ट्रांसफर किया जा सकता है. रोहतक पीजीआई में अर्धसैनिक बल सहित भारी संख्या में पुलिसबल तैनात होने की वजह से इस बात की काफी संभावना है.

राम रहीम राम रहीम
अंकुर कुमार
  • रोहतक ,
  • 09 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

राम रहीम को जेल रास नहीं आ रही है. यौन शोषण मामले के आरोपी गुरमीत राम रहीम को दो अलग-अलग मामलों में 10-10 साल की सजा सुनाई गई है. वहीं सूत्रों के अनुसार जेल के अंदर राम रहीम की तबीयत बिगड़ गई है. उनकी जांच के लिए रोहतक पीजीआई से डॉक्टरों सहित 5 सदस्यों का दल सुनारिया जेल पहुंचा है.

अस्पताल ले जाया जा सकता है

Advertisement

वहीं खबर है कि रेपिस्ट राम रहीम को जल्द रोहतक पीजीआई अस्पताल में ट्रांसफर किया जा सकता है. रोहतक पीजीआई में अर्धसैनिक बल सहित भारी संख्या में पुलिसबल तैनात होने की वजह से इस बात की काफी संभावना है.

आपको बता दें कि राम रहीम की तबीयत शनिवार शाम से ही खराब होने लगी थी. राम रहीम की शिकायत के बाद जेल प्रशासन ने रोहतक पीजीआई से डॉक्टरों की टीम बुलाई. टीम इस बात की जांच करेगी कि राम रहीम को अस्पताल शिफ्ट करने की जरूरत है या नहीं. ऐसे में आशंका है कि ज्यादा तबीयत खराब हुई तो राम रहीम को इलाज के लिए पीजीआई लाया जा सकता है.

कहा जा रहा है कि उन्हें शाम से ही पीजीआई लाए जाने की तैयारी की जा रही थी. स्थानीय सूत्रों के अनुसार राम रहीम के लिए वार्ड और कमरा आरक्षित कर दिया गया था. गुरमीत राम रहीम के लिए पीजीआई के वार्ड 24 में रूम नंबर 105 बुक किया गया है. इसके मद्देजनर पीजीआई में कड़ी सुरक्षा की गई है.

Advertisement

राम रहीम को शुरुआत से ही जेल का खाना पसंद नहीं आ रहा है. वह बार-बार कहने पर भी बहुत कम रोटी खा रहा है. इसी वजह से वह कैंटीन में अपने अकाउंट से फ्रूट व जूस ले रहा है. जेल में डॉक्टर लगातार गुरमीत राम रहीम का शूगर और बीपी चैक कर रहे हैं.

पहले भी कहा था तबीयत रहती है खराब

सीबीआई की विशेष अदालत ने  डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम को 15 साल पुराने रेप केस दो अलग-अलग मामलों में 10-10 साल की सजा सुनाई थी. उस वक्त सुनवाई के दौरान ही राम रहीम के आंसू निकल आए थे और वो खूब रोया था. रोते हुए राम रहीम ने जज से माफी भी मांगी थी. साथ ही जेल जाने से बचने के लिए उसने सेहत का भी हवाला दिया था कि इनकी तबीयत ठीक नहीं रहती है, इनके साथ नरमी बरती जाए. हालांकि मेडिकल टेस्ट में डॉक्टरों ने उन्हें जेल जाने के लिए पास कर दिया था.

मसाज की मांग भी की थी

वहीं बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम जेल में अपनी 'हनी' के लिए तड़प रहा है. राम रहीम ने सीबीआई कोर्ट से अपील की है कि हनीप्रीत को जेल में उसके साथ रहने की अनुमति दी जाए. उसकी दलील है कि हनीप्रीत उसकी फिजियोथेरेपिस्ट के साथ-साथ मसाज करने वाली भी हैं.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement