Advertisement

श्रवण बाधित 11 साल की बच्ची से रेप के 16 आरोपियों में से 15 दोषी करार

दुष्कर्म का यह मामला तमिलनाडु के अयनावरम का है. बताया जाता है कि सभी आरोपी 23 साल से 65 साल तक की उम्र के हैं. यह सभी एक अपार्टमेंट में सुरक्षा गार्ड, लिफ्ट ऑपरेटर और घरेलू नौकर के तौर पर कार्यरत थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
शालिनी मारिया लोबो
  • चेन्नई,
  • 01 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

  • तमिलनाडु के अयनावरम का है मामला
  • 23 से 65 साल के बीच है आरोपियों की उम्र

तमिलनाडु में एक श्रवणबाधित 11 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के 16 आरोपियों में से 15 को अदालत ने दोषी करार दिया है. महिला कोर्ट ने सुनवाई के बाद शनिवार को 15 आरोपियों को दोषी करार दिया. दुष्कर्म का यह मामला तमिलनाडु के अयनावरम का है.

Advertisement

बताया जाता है कि सभी आरोपी 23 साल से 65 साल तक की उम्र के हैं. इन सभी को बालिका की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने गुंडा एक्ट, पॉक्सो और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया था. यह सभी अयनावरम के एक अपार्टमेंट में सुरक्षा गार्ड, लिफ्ट ऑपरेटर और घरेलू नौकर के तौर पर कार्यरत थे.

यह भी पढ़ें- आगराः इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती, फिर होटल के कमरे में वोदका पिलाकर किया बलात्कार

गौरतलब है कि एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का यह मामला तब खुला, जब युवती ने अपनी बहन से दर्द की शिकायत की. बहन के बार-बार पूछने पर बच्ची ने उसे घटना के संबंध में जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंच कर दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई.

यह भी पढ़ें- BSP सांसद अतुल राय को SC से राहत, परोल पर रोक से इनकार

Advertisement

शिकायत के अनुसार आरोपियों ने छह महीने तक कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया और इसके संबंध में किसी को कुछ भी बताने पर उसके सभी परिजनों की हत्या करने की धमकी दी. परिजनों की हत्या के डर से बच्ची चुप रही. अब सुनवाई के बाद कोर्ट ने 16 में से 15 आरोपियों को दोषी करार दे दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement