Advertisement

गाजियाबाद: 14 साल की छात्रा को कार से अगवा कर किया रेप, 2 गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि लड़की स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी तभी रास्ते में एक कार में सवार 3 लड़कों ने उसे अगवा कर लिया.

प्रतीकात्मक फोटो (photo: aajtak) प्रतीकात्मक फोटो (photo: aajtak)
तनसीम हैदर/श्याम सुंदर गोयल
  • गाजि‍याबाद,
  • 15 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

गाजियाबाद जिले के मोदीनगर इलाके में स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा को अगवा करके उसके साथ रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मोदीनगर से आरोप‍ियों ने लड़की को एक कार में अगवा किया और पास के जंगल मे बने टूटे घर में ले जाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि लड़की स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी तभी रास्ते में एक कार में सवार 3 लड़कों ने उसे अगवा कर लिया. लड़की के हाथ और मुंह को बांध दिए गए. इसके बाद उसे एक जंगल मे बने मकान में ले जाया गया और वहां रेप किया गया.

लड़की को आरोपी लड़कों ने मोदीनगर में एक दुकान के पास फेंक दिया था. अगवा करने का आरोप 3 लड़कों पर है जिनमें से 2 लड़कों, शुभम और प्रिंस को पीड़िता पहचानती है. लड़के उसी की कॉलोनी में रहते हैं .

आरोप है कि शुभम ने उसके हाथ पकड़े और प्रिंस ने रेप की घटना को अंजाम दिया. वारदात 4 अक्टूबर की है. लड़की को जान से मारने की धमकी भी आरोपियों ने दी थी इससे पीड़िता डर गयी थी. तब से अब तक उसने ये वारदात नहीं बताई थी लेकिन हिम्मत करके 12 अक्टूबर को घटना की जानकारी अपने परिवार को दी जिसके बाद परिवार थाना मोदीनगर पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई.

Advertisement

परिवार से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच में जुट गई. जाहिर है दिन के समय चलती सड़क से नाबालिग छात्रा को अगवा किया गया और फिर उसके साथ रेप किया गया. इस दौरान पुलिस को घटना की हवा तक नहीं लगी. पुलिस की निगाह से बच कर आरोपी इस छात्रा के साथ रेप करते रहे. इस बात से एक बार फिर साब‍ित होता है क‍ि एनसीआर में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement