Advertisement

राम रहीम के समधी ने जेड प्लस सिक्योरिटी का किया दुरुपयोग!

पंचकूला हिंसा मामले की जांच कर रही हरियाणा पुलिस की एसआईटी ने राम रहीम के समधी और और मोड़ (भटिंडा) के पूर्व कांग्रेस विधायक हरमिंदर सिंह जस्सी पर शिकंजा कस दिया है.

 पूर्व कांग्रेस विधायक हरमिंदर सिंह जस्सी पूर्व कांग्रेस विधायक हरमिंदर सिंह जस्सी
मुकेश कुमार/मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 03 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

पंचकूला हिंसा मामले की जांच कर रही हरियाणा पुलिस की एसआईटी ने राम रहीम के समधी और और मोड़ (भटिंडा) के पूर्व कांग्रेस विधायक हरमिंदर सिंह जस्सी पर शिकंजा कस दिया है. जस्सी पर आरोप है कि उसने 25 अगस्त को अपनी सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस के कर्मचारियों को राम रहीम के हवाले कर दिया और खुद भी चंडीगढ़ में मौजूद थे.

Advertisement

आईजी लॉ एंड ऑर्डर एएस चावला ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि पंजाब पुलिस ने बाक़ायदा पत्र लिखा है कि पुलिसकर्मी जस्सी के साथ भेजे थे और उनके पास हथियार भी थे. पंचकूला पुलिस की एसआईटी अब हरमिंदर सिंह जस्सी से पूछताछ करके पंचकूला हिंसा में उसकी हिंसा में उसकी भूमिका को उजागर करना चाहती है.

पंचकूला पुलिस ने हरमिंदर सिंह जस्सी को पुलिस जांच में शामिल होने को समन भेजा है. जस्सी को इससे पहले भी समन भेजा गया था, लेकिन उसने पारिवारिक कारणों का हवाला देकर पेशी से छूट ले ली थी. यह पहली बार नहीं है जब हरमिंदर सिंह जस्सी पर अपनी सुरक्षा का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है. इससे पहले भी उन पर कई आरोप लग चुके हैं.

जस्सी पर आरोप है कि उसने हनीप्रीत इंसान को न केवल डेरा से बाहर निकलने में मदद की बल्कि कई दिनों तक अपने सुरक्षाकर्मी उसकी सुरक्षा में भेजें जो कि गैरकानूनी था. हरमिंदर सिंह जस्सी गुरमीत राम रहीम के बेटे जसमीत सिंह इंसान के ससुर हैं. वह पिछले साल भटिंडा के मोड मंडी से विधानसभा चुनाव हार गए थे.

Advertisement

पुलिस ने अब उनको दूसरी बार समन जारी कर आज बुधवार को एसआईटी के सामने पेश होने के लिए कहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक यदि जस्सी जांच में शामिल नहीं हुए और पंचकूला हिंसा मामले मे उनकी भूमिका नजर आई तो उनको गिरफ्तार भी किया जा सकता है. एसआईटी अधिकारी ने बताया कि जांच और पूछताछ जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement