Advertisement

महाराष्ट्रः पार्किंग के विवाद में रिटायर्ड मेजर की पीट पीटकर हत्या

मुंबई के एक पॉश इलाके में पार्किंग के विवाद को लेकर एक सेवानिवृत्त मेजर की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस अन्य आरोपियों को तलाश रही है.

पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर/मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 01 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

मुंबई के एक पॉश इलाके में पार्किंग के विवाद को लेकर एक सेवानिवृत्त मेजर की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस अन्य आरोपियों को तलाश रही है.

घटना मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके की है. जहां अंबोली में आरटीओ लेन, चार बंगला के पास भीम छाया इमारत में इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया. मंगलवार की रात 10 बजे के आसपास 63 वर्षीय सेवानिवृत मेजर सुभाष माने का अपनी सोसाइटी में पार्किंग को लेकर किसी के साथ विवाद हो गया.

Advertisement

वहां कुछ लोगों से उनकी बहस होने लगी जो कुछ देर बाग मारपीट में बदल गई. तभी तीन लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इसी दौरान मेजर माने और एक आरोपी ने चाकू निकाल लिया. मगर तीनों आरोपी पूर्व मेजर पर भारी पड़े. उन्होंने सुभाष की जमकर पिटाई की और फिर उनके पेट में चाकू घोंप दिया.

घटना के बाद तीनों आरोपी मौके से भाग निकले. अंबोली पुलिस के अनुसार माने को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान 52 वर्षीय किशोर शिर्के के रूप में की गई है.

पुलिस के मुताबिक रिटायर्ड मेजर सुभाष माने वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र मिशन के लिए काम कर रहे थे. इसके अलावा मुंबई में ही उनका ट्रांसपोर्ट का कारोबार भी चलाता है. वरिष्ठ निरीक्षक भरत गायकवाड़ ने बताया कि इस संबंध में मृतक की पत्नी सुषमा माने ने मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement