Advertisement

दिल्लीः पकड़ा गया एक लाख का इनामी बदमाश

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक लाख के इनामी बदमाश को गिरफ़्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक ये शातिर किसी बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. आरोपी बदमाश का नाम चंद्रमप्रसाद है. जिसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती और झपटमारी के कई मामले दर्ज हैं.

पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक लाख के इनामी बदमाश को गिरफ़्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक ये शातिर किसी बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. आरोपी बदमाश का नाम चंद्रमप्रसाद है. जिसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती और झपटमारी के कई मामले दर्ज हैं.

दिल्ली पुलिस ने शातिर बदमाश चंद्रमप्रसाद के सिर पर एक लाख रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था. ये शातिर बदमाश अपना एक गैंग चलाता है. पुलिस के मुताबिक यूपी के आज़मगढ़ का रहने वाला ये बदमाश वहां कई वारदातों को अंजाम दे चुका है.

Advertisement

जब यूपी पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया तो मौका देखकर यह दिल्ली आ गया. इसने यहां एक बाद एक कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया. अगर कोई इसके रास्ते में आया तो इसने गोली चलाने से भी परहेज़ नहीं किया. दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में इसने हत्या और लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम दिया.

क्राइम ब्रांच को खबर मिली थी कि शातिर चंद्रमाप्रसाद दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में छिपा हुआ है. और वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. पुलिस ने जाल फैलाया और उसे घेर लिया. पुलिस भी जब उसे गिरफ़्तार करने पहुंची तो इसने अपनी पिस्तौल निकाल कर गोली चलाने की कोशिश की.

लेकिन पुलिस ने इसे धरदबोचा. पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले भी जेल जा चुका है, लेकिन जेल से निकलने के बाद इसने अपना गैंग बना लिया और वारदातों को अंजाम देने लगा. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस उसके अन्य साथियों को भी तलाश रही है. यूपी पुलिस को भी इसकी गिरफ्तारी की ख़बर दे दी गई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement