Advertisement

दिल्ली: नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले गैंग का सरगना गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले बड़े गिरोह के सरगना रिछपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि रिछपाल और उसका गैंग मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, यूपी और दिल्ली में बड़े पैमाने पर अपराधियों को हथियार सप्लाई करता था. यह गिरोह नक्सलियों को भी हथियार मुहैया करता था.

सरगना रिछपाल सिंह गिरफ्तार सरगना रिछपाल सिंह गिरफ्तार
मुकेश कुमार/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले बड़े गिरोह के सरगना रिछपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि रिछपाल और उसका गैंग मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, यूपी और दिल्ली में बड़े पैमाने पर अपराधियों को हथियार सप्लाई करता था. यह गिरोह नक्सलियों को भी हथियार मुहैया करता था.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों और अपराधियों को हथियार सप्लाई करने वाला कुख्यात बदमाश रिछपाल सिंह राजधानी में है. इसके बाद स्पेशल सेल ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस ने उसके उपर एक लाख का इनाम घोषित किया हुआ था. उसके गैंग के कई सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं.

Advertisement

इससे पहले रिछपाल गैंग का एक सदस्य मणि सिंह गिरफ्तार हुआ था. वह यूपी चुनाव के दौरान हथियार सप्लाई करने के लिए दिल्ली आया हुआ था. मणि सिंह गिरोह के सरगना रिछपाल सिंह का भाई है. इन दोनों की मध्य प्रदेश के खरगोन में अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी भी है. वह पांच साल से हथियारों की सप्लाई कर रहा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement