Advertisement

बीयर के लिए नाबालिगों ने किया रिक्शेवाले का मर्डर, लूटे 185 रुपये

दिल्ली में दो नाबालिगों ने महज 185 रुपये लूटने के लिए एक रिक्शा चालक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. आरोपियों ने बीयर खरीदने के लिए रकम लूटी थी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू और रकम बरामद कर ली है.

बीयर खरीदने के लिए नहीं थे पैसे तो कर दिया रिक्शेवाले का मर्डर बीयर खरीदने के लिए नहीं थे पैसे तो कर दिया रिक्शेवाले का मर्डर
राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

दिल्ली में दो नाबालिगों ने महज 185 रुपये लूटने के लिए एक रिक्शा चालक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. आरोपियों ने बीयर खरीदने के लिए रकम लूटी थी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू और रकम बरामद कर ली है.

घटना दिल्ली के प्रसाद नगर इलाके की है. डीसीपी एम.एस. रंधावा ने बताया कि गुरुवार रात प्रसाद नगर थाने में तैनात सिपाही मुकेश और होमगार्ड नीरज बाइक पर गश्त कर रहे थे. आधी रात जब वह राजेन्द्र प्लेस के पास पहुंचे तो उन्होंने एक युवक के चिल्लाने की आवाज सुनी. दोनों जब वहां पहुंचे तो एक रिक्शा चालक घायल पड़ा था.

Advertisement

रिक्शा चालक से लूटपाट कर उस पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को भागते हुए देख मुकेश और नीरज ने बाइक से उनका पीछा किया. पुलिस को पीछे आता देख बदमाश पार्क में घुस गए. कुछ देर तलाशने के बाद दोनों आरोपियों को पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया. उनके पास से लूटे गए 185 रुपये और वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू मिल गया.

जांच में दोनों ही आरोपी नाबालिग निकले. पुलिस ने रिक्शा चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक रिक्शा चालक की पहचान घोंडा निवासी 26 वर्षीय भानुप्रताप के रूप में की गई. प्रसाद नगर थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. पुलिस ने नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement