Advertisement

झारखंडः रिम्स के महिला वार्ड से चोरी हो गई बच्ची, महिला चोर सीसीटीवी में कैद

झारखण्ड के रांची में सबसे बड़े सरकारी अस्पताल से दो दिन की एक नवजात बच्ची चोरी हो जाने से हड़कंप मच गया. इस मामले का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी महिला को तलाश कर रही है पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी महिला को तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/धरमबीर सिन्हा
  • रांची,
  • 02 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

झारखण्ड के रांची में सबसे बड़े सरकारी अस्पताल से दो दिन की एक नवजात बच्ची चोरी हो जाने से हड़कंप मच गया. इस मामले का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

रांची के पिठोरिया इलाके की रहने वाली उर्मिला देवी ने दो दिन पहले रिम्स में एक बच्ची को जन्म दिया था. गुरुवार को सलवार-सूट पहने एक महिला प्रसूता के पास पहुंची और बच्ची के बारे में पूछताछ की. बातों-बातों में वह बच्ची को गोद में लेकर खिलाने लगी. इस बीच वहां मौजूद प्रसूता की भाभी ने बच्ची को तेल लगाया और बच्ची उस महिला को दे दी.

Advertisement

कुछ देर बाद मौका देखकर महिला बच्ची को लेकर वहां से गायब हो गई. इस संबंध में पीड़िता उर्मिला देवी ने बरियातू थाने में मामला दर्ज करवाया है. बच्चा चोरी की वारदात से पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली.

फुटेज में एक महिला नवजात बच्ची को अपनी गोद में लेकर महिला वार्ड से बाहर आती दिखाई दे रही है. पुलिस का दावा है कि इस मामले का खुलासा जल्द ही कर लिया जाएगा. इस दौरान रिम्स प्रबंधन ने भी अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि रिम्स अक्सर विवादों में घिरा रहता है. हाल ही में यहां एक महिला मरीज को फर्श पर खाना परोसने का मामला खूब सुर्खियों में रहा था. वहीं बच्चे के गायब होने के कई मामले रिम्स में सामने आए हैं. इनमें एक नर्स के शामिल होने का आरोप भी लगा था.

Advertisement

बताते चलें कि अस्पताल की सुरक्षा और रख-रखाव पर हर साल करोड़ों रुपये खर्च होते हैं. लेकिन बावजूद इसके अस्पताल की हालात में कोई बदलाव नहीं आया है. लेकिन पैसे के आभाव में गरीब मरीज यहां आने को मजबूर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement