Advertisement

मां के सामने बच्ची को किडनैप करने वाला गिरफ्तार

साउथ ईस्ट दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने की पुलिस ने एक शख्स को तीन साल की बच्ची को सरेआम किडनैप करने के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी किडनेपर को मंगलावर को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तिहाड़ जेल भेज दिया गया. वहीं बच्ची को सुरक्षित माता पिता के हवाले कर दिया गया है. 

दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी की घचना दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी की घचना
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

साउथ ईस्ट दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने की पुलिस ने एक शख्स को तीन साल की बच्ची को सरेआम किडनैप करने के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी किडनेपर को मंगलावर को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तिहाड़ जेल भेज दिया गया. वहीं बच्ची को सुरक्षित माता पिता के हवाले कर दिया गया है.  

जानकारी के मुताबिक, बच्ची के मां सोमवार रात करीब साढे नौ बजे अपने दो बच्चों के साथ तैमूर नगर इलाके के नाले वाले रास्ते से अपने घर जा रही थी. इसी दौरान बच्ची को इस शख्स ने अगवा करने की कोशिश की, लेकिन बच्ची की चीख सुन मां ने शोर मचा दिया. बदमाश को लोगों ने दबोच लिया और और जमकर धुनाई कर दी.

एडिशनल डीसीपी हर्षवर्धन के मुताबिक जब लोग आरोपी की पिटाई कर रहे थे तभी वहां से गुजर रहे एक पुलिस कांस्टेबल ने आवाज सुनी. घटनास्थल पर रुक कर आरोपी को लोगों के चंगुल से छुड़ाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अशोक मूल रूप से गढ़वाल का रहने वाला है. पुलिस उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement