गुड़गांवः रोडरेज में बाइक सवार की हत्या, आरोपी के भाई को भी लगी गोली

गुड़गांव के फर्रुखनगर में रोडरेज की एक घटना में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. झगड़े के दौरान बीच-बचाव करते हुए आरोपी के भाई को भी गोली लग गई. घायल युवक का इलाज चल रहा है.

Advertisement
आरोपी के भाई को भी लगी गोली आरोपी के भाई को भी लगी गोली

तनसीम हैदर

  • गुड़गांव,
  • 20 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

गुड़गांव के फर्रुखनगर में रोडरेज की एक घटना में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. झगड़े के दौरान बीच-बचाव करते हुए आरोपी के भाई को भी गोली लग गई. घायल युवक का इलाज चल रहा है. पुलिस केस दर्ज कर तफ्तीश में जुटी है.

मृतक का नाम महाबीर था. पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह महाबीर की बाइक बालाजी नगर इलाके में एक गाड़ी से टकरा गई. गाड़ी में रवि और विकास नामक दो भाई सवार थे. महाबीर की दोनों भाइयों के साथ कहासुनी होने लगी. इसी बीच तैश में आकर रवि ने अपनी रिवॉल्वर से महाबीर को गोली मार दी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

विकास ने बीच-बचाव किया तो रवि की रिवॉल्वर से उसको भी गोली लग गई. विकास गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में रवि अपने भाई विकास को अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है.

फिलहाल पुलिस केस की जांच कर रही है. गौरतलब है कि इस घटना से एक बात तो साफ हो गई है कि अगर रवि अपने गुस्से पर जरा भी काबू रख पाता तो आज महाबीर भी जिंदा होता और उसका भाई विकास भी जिंदगी और मौत के बीच नहीं झूल रहा होता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement