Advertisement

बिहार: बैंक में दिनदहाड़े लूट, 39 लाख रुपये ले भागे बदमाश

बिहार में बांका जिले के चांदन में स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा से अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार को करीब 39 लाख रुपये लूट लिए. इसके बाद वे वहां से फरार हो गए. लुटेरों ने जाते-जाते सीसीटीवी कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, ताकि उनकी पहचान न हो सके. पुलिस लूटेरों की तलाश कर रही है.

बिहार के बांका जिले में हुई वारदात बिहार के बांका जिले में हुई वारदात
मुकेश कुमार
  • पटना,
  • 17 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

बिहार में बांका जिले के चांदन में स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा से अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार को करीब 39 लाख रुपये लूट लिए. इसके बाद वे वहां से फरार हो गए. लुटेरों ने जाते-जाते सीसीटीवी कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, ताकि उनकी पहचान न हो सके. पुलिस लूटेरों की तलाश कर रही है.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को बैंक खुलने के तत्काल बाद बाइक सवार पांच-छह अपराधी बैंक में घुस गए. हथियारों के बल पर बैंक के सुरक्षा गार्ड और बैंककर्मियों को अपने कब्जे में कर लिया. इसके बाद लुटेरे बैंक के लॉकर की चाबी छीनकर 39 लाख रुपये लूटकर मोटरसाइकिल से ही जंगल की ओर फरार हो गए.

Advertisement

इस वारदात की सूचना के बाद पुलिस के आलाधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर बैंक अधिकारियों से पूछताछ की. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जिले से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों पर वाहनों की तलाशी ली जा रही है. लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पूरे मामले की छानबीन जारी है.

बताते चलें कि बिहार में बैंक में लूटपाट की वारदात लगातार हो रही है. इससे पहले सात फरवरी को हजारीबाग के इचाक में इलाहाबाद बैंक की शाखा से 21 लाख रुपये हथियार के बल पर लूट लिए गए थे. हालांकि, सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों की पहचान हो गई थी. एसपी ने बताया कि खुलासे के लिए आठ टीमों को लगाया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement