Advertisement

गुड़गांवः मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के दफ्तर में लूट, 32 किलो सोना ले गए लुटेरे

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुड़गांव में बदमाशों ने मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के दफ्तर पर धावा बोलकर 32 किलो सोना लूट लिया. लुटेरों ने वहां मौजूद स्टाफ को बंधकर बनाकर वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने विरोध करने पर स्टाफ के दो लोगों को चाकू भी मार दिए.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • गुडगांव,
  • 09 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुड़गांव में बदमाशों ने मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के दफ्तर पर धावा बोलकर 32 किलो सोना लूट लिया. लुटेरों ने वहां मौजूद स्टाफ को बंधकर बनाकर वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने विरोध करने पर स्टाफ के दो लोगों को चाकू भी मार दिए.

मामला गुड़गांव के न्यू रेलवे रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के दफ्तर पर दिनदहाड़े सात से आठ हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया. पहले बदमाशों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर दिया. फिर वहां के कर्मचारियों को बंधक बना कर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement

इस दौरान बैंक के सुरक्षाकर्मी मुकेश और एक ग्राहक ने बदमाशों का विरोध किया तो उन्हे लुटेरों ने चाकू मारकर घायल कर दिया. बाद में उन दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. शहर के पॉश इलाके में लूट की इस वारदात से हड़कंप मच गया.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया. लेकिन पुलिस को लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. लूट के सोने पर पुलिस कुछ नहीं बोल रही है. लेकिन जानकारों की माने तो बदमाशों ने करीब 32 किलो सोने पर हाथ साफ किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement