Advertisement

दिल्लीः पेट्रोलपंप के कर्मचारियों से लाखों की लूट

राजधानी दिल्ली में आए दिन लूट की वारदातें पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई हैं. ताजा मामला नंदनगरी इलाके का है. जहां बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों से हथियारों के बल पर लाखों रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए.

पुलिस लूटरों की तलाश में जुट गई है पुलिस लूटरों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

राजधानी दिल्ली में आए दिन लूट की वारदातें पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई हैं. ताजा मामला नंदनगरी इलाके का है. जहां बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों से हथियारों के बल पर लाखों रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी इलाके में एक पट्रोलपंप है. जिसके चार कर्मचारी मंगलवार को ऑल्टो कार से करीब 36 लाख रुपये लेकर दुर्गा पूरी स्थित एक्सिस बैंक में जमा कराने जा रहे थे. जैसे ही कार नंदनगरी फ्लाईओवर पर पहुंची, चार नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर कार को रोक लिया.

Advertisement

उसके बदमाशों ने पिस्टल का बट मार कर कार का शीशा तोड़ दिया और कार में रखा रूपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. सरेआम हुई लूट की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

पुलिस फौरन मौके पर पहुंच गई और पेट्रोलपंप के कर्मचारियों से घटना की जानकारी ली. वारदात के बाद पुलिस ने इलाके में वाहनों की जांच भी की लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग पाया.

फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. अब लुटरों की तलाश की जा रही है. अभी तक पुलिस को बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement