Advertisement

फरीदाबाद में लुटेरों का तांडव, एक रात में दो घर लूटे

दिल्ली के पास फरीदाबाद में बदमाशों के हौसले पूरी तरह बुलंद हैं. यहां बदमाशों ने एक ही रात में दो घरों में घर घुसकर लूटपाट की और लाखों का सामान लेकर फरार हो गए. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज करके जांच कर रही है. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम कई इलाकों में दबिश दे रही है.

हरियाणा के फरीदाबाद की घटना हरियाणा के फरीदाबाद की घटना
मुकेश कुमार/तनसीम हैदर
  • फरीदाबाद,
  • 23 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

दिल्ली के पास फरीदाबाद में बदमाशों के हौसले पूरी तरह बुलंद हैं. यहां बदमाशों ने एक ही रात में दो घरों में घर घुसकर लूटपाट की और लाखों का सामान लेकर फरार हो गए. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज करके जांच कर रही है. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम कई इलाकों में दबिश दे रही है.

जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद के अशोका एंक्लेव में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. वहां दो घरों में घुसकर जमकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित महेंद्र की माने तो वो अपने घर पर अकेले थे. उनकी पत्नी मायके गई थी. रात को जब उनकी आंख खुली तो देखा सामने तीन नकाबपोश लोग खड़े थे.

उन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुए तलवार उसकी गर्दन पर रख दी और हाथ पैर बांधकर जमकर लूटपाट की. इसके बाद लाखों रुपये का जेवर, मोबाइल, लैपटॉप, टीवी और कैश लूट कर फरार हो गए. चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने घर में घुसने से पहले आसपास के फ्लैटों का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था.

महेंद्र के घर चोरी के बाद आरोपी उपर वाले फ्लैट में गए और वहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया. उस घर में कोई नहीं था. सभी लोग लखनऊ गए हुए थे. वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस की कई टीम मामले की जांच में जुटी है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement