Advertisement

दुरंतो के कोच अटेंडेंट से बरामद हुई 11 लाख रुपये की नई करेंसी

रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) ने दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक शख्स को 11 लाख 91 हजार रुपये के साथ हिरासत में लिया है. जब्त की गई रकम में 11 लाख रुपये नई करंसी में हैं. पुलिस ने आयकर विभाग को मामले की सूचना दे दी है.

आरोपी कोच अटेंडेंट शंभु सिंह और बरामद रुपये आरोपी कोच अटेंडेंट शंभु सिंह और बरामद रुपये
रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) ने दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक शख्स को 11 लाख 91 हजार रुपये के साथ हिरासत में लिया है. जब्त की गई रकम में 11 लाख रुपये नई करंसी में हैं. पुलिस ने आयकर विभाग को मामले की सूचना दे दी है.

गिरफ्त में आए शख्स का नाम शंभु सिंह है. आरोपी शंभु सिंह दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन में बतौर कोच अटेंडेंट कार्यरत है. शंभु सिंह ने पूछताछ में बताया कि रिंकू नाम से एक शख्स ने उसे इलाहाबाद में यह रुपये दिए थे. उसे यह रुपये दिल्ली स्थित करोलबाग के व्यापारी विजेंद्र कुमार को देने को कहा गया था.

Advertisement

शंभु सिंह शुक्रवार दोपहर अपना विभागीय काम निपटाकर स्टेशन से निकला ही था कि आरपीएफ जवानों को उस पर शक हो गया. जिसके बाद शंभु सिंह की तलाशी में जवानों को उसके पास से 11 लाख 91 हजार रुपये बरामद हुए. शंभु सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. आरपीएफ ने आयकर विभाग को मामले की सूचना दे दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement