Advertisement

केरल में CPM वर्कर के हत्यारोपी RSS कार्यकर्ता का मर्डर

केरल के त्रिसूर के गुरुवायुर इलाके में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यकर्ता की हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई है. कार्यकर्ता का नाम आनंदु बताया जा रहा है. वह सीपीएम के कार्यकर्ता फाजिल की हत्या में सहआरोपी था. बीजेपी इस हत्या के पीछे सीपीएम का हाथ बता रही है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ता आनंदु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ता आनंदु
मुकेश कुमार
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 12 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

केरल के त्रिसूर के गुरुवायुर इलाके में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यकर्ता की हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई है. कार्यकर्ता का नाम आनंदु बताया जा रहा है. वह सीपीएम के कार्यकर्ता फाजिल की हत्या में सहआरोपी था. बीजेपी इस हत्या के पीछे सीपीएम का हाथ बता रही है.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना अपरान्ह करीब 1.30 बजे हुई. आरएसएस कार्यकर्ता आनंद दोपहिया पर सवार था. एक कार ने उसे धक्का मार दिया. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. आनंद को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. वह इस समय इस मामले में जमानत पर बाहर था.

Advertisement

बताते चलें कि केरल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. इससे पहले कन्नूर में एक कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला हुआ था. कार्यकर्ता का नाम निधीश है. कन्नूर जिले के इडाक्कड़ इलाके में उस पर जानलेवा हमला किया गया था.

इससे पहले त्रिवेंद्रम में कुछ बदमाशों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता की हत्या कर दी थी. 34 वर्षीय राजेश का धारदार हथियार से एक हाथ काट दिया गया था. उसके शरीर पर चोट के गहरे निशान मिले थे. इस घटना पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने चिंता जताई थी.

बीते जुलाई महीने में भी कन्नूर में BJP और RSS कार्यालयों को निशाना बनाया गया था. उनमें आगजनी की घटना सामने आई थी. बीजेपी-संघ से जुड़े कुछ लोगों की दुकानों पर ब्लास्ट कर उन्हें आग के हवाले करने की घटना भी सामने आई थी. इन घटनाओं की केंद्र सरकार ने निंदा की थी.

Advertisement

आरएसएस प्रचारक को मिली सुरक्षा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं के खिलाफ हो रहे जानलेवा हमलों के बाद आरएसएस प्रचारकों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई थी. इसके बाद आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक शशिधरण को X कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी. RSS प्रचारक को गृह मंत्रालय ने ये सुरक्षा दी थी.

केरल में BJP की जन रक्षा यात्रा

सूबे में कार्यकर्ताओं की हत्या और हिंसा की घटनाओं के विरोध में बीजेपी 15 दिनों की 'जन रक्षा यात्रा' निकाला था. इस यात्रा में शामिल हुई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्य की लेफ्ट सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि केरल की सीपीएम सरकार ने केरल जैसे खूबसूरत राज्य को राजनीतिक कब्रिस्तान बना दिया.

स्मृति ईरानी ने बोला हल्ला बोला

स्मृति ईरानी ने कहा था कि सीपीएम सोचती है कि वो हिंसा कर हमें डरा सकती है, लेकिन बीजेपी सिर कटवा सकती है, सिर झुका नहीं सकती. हमने देश बचाने के लिए लड़ाई करने की कसम खाई है. जन रक्षा यात्रा कर बीजेपी ने लेफ्ट पर जमकर हमला बोला था. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी अक्टूबर में केरल पहुंचे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement