Advertisement

जमशेदपुरः सोशल मीडिया पर फैली अफवाह ने ली 7 लोगों की जान

झारखंड के जमशेदपुर में बीते 10 दिनों से सोशल मीडिया पर फैली एक अफवाह ने आखिरकार 7 लोगों की जान ले ली. दरअसल सोशल मीडिया पर तैर रही अफवाह बच्चा चोरी गिरोह को लेकर थी. हत्या के बाद दो समुदायों के आमने-सामने आने से इलाके में तनाव और बढ़ गया.

अफवाह की वजह से 7 लोगों की जान चली गई अफवाह की वजह से 7 लोगों की जान चली गई
धरमबीर सिन्हा
  • जमशेदपुर,
  • 20 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

झारखंड के जमशेदपुर में बीते 10 दिनों से सोशल मीडिया पर फैली एक अफवाह ने आखिरकार 7 लोगों की जान ले ली. दरअसल सोशल मीडिया पर तैर रही अफवाह बच्चा चोरी गिरोह को लेकर थी. हत्या के बाद दो समुदायों के आमने-सामने आने से इलाके में तनाव और बढ़ गया. दोनों गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. फिलहाल मौके पर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.

Advertisement

सोशल मीडिया अगर अपनी बात कहने का शानदार मंच है तो यह किस तरह जानलेवा भी हो सकता है, इसकी एक बानगी जमशेदपुर के कोल्हान में देखने को मिली. जमशेदपुर के एसएसपी अनूप टी. मैथ्यू के मुताबिक, पिछले 10 दिनों से सोशल मीडिया पर एक अफवाह फैल रही थी कि इलाके में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है.

अफवाह का असर लोगों पर इस कदर हावी रहा कि 18 मई को सरायकेला के राजनगर में ग्रामीणों ने 4 युवकों को बच्चा चोर समझकर पीट-पीटकर मार डाला. वहीं उसी रात बागबेड़ा इलाके में तीन पुरूष और एक बुजुर्ग महिला काफी तेजी में इलाके से गुजर रहे थे.

गांव के कुछ लोगों ने उन्हें भी बच्चा चोर समझ लिया और उनकी खंभे से बांधकर बेरहमी से पिटाई की. तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बुजुर्ग महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. इन दोनों घटनाओं के बाद दो समुदाय आमने-सामने आ गए और उनके बीच जमकर पत्थरबाजी हुई.

Advertisement

तनाव बढ़ता देख पुलिस फौरन हरकत में आई और मामले के बढ़ने से पहले ही स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में कर लिया गया. राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है. फिलहाल भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement