Advertisement

हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट: दर्ज होगा रशियन लड़की का बयान

दिल्ली में हाई प्रोफाइल विदेशी सेक्स रैकेट के आरोप में पकड़े गए बिजनेसमैन पीएन सान्याल को साकेत कोर्ट ने मंगलवार को पुलिस हिरासत में भेज दिया. सान्याल के साथ इस मामले में कर्नल अजय अहलावत के घर से बरामद रशियन लड़की भी कोर्ट में पेश हुई. कोर्ट ने पुलिस को धारा 164 के तहत महिला का बयान दर्ज करने और पासपोर्ट वापस करने का आदेश दिया.

दिल्ली में हाई प्रोफाइल विदेशी सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ दिल्ली में हाई प्रोफाइल विदेशी सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
मुकेश कुमार/शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

दिल्ली में हाई प्रोफाइल विदेशी सेक्स रैकेट के आरोप में पकड़े गए बिजनेसमैन पीएन सान्याल को साकेत कोर्ट ने मंगलवार को पुलिस हिरासत में भेज दिया. सान्याल के साथ इस मामले में कर्नल अजय अहलावत के घर से बरामद रशियन लड़की भी कोर्ट में पेश हुई. कोर्ट ने पुलिस को धारा 164 के तहत महिला का बयान दर्ज करने और पासपोर्ट वापस करने का आदेश दिया.

महिला के वकील के मुताबिक, दिल्ली पुलिस एक विदेशी महिला को जानबूझकर परेशान कर रही है. गैरकानूनी तरीके से उसका पासपोर्ट जब्त कर रखा है. महिला ने बताया कि वह ना तो किसी सेक्स रैकेट का हिस्सा है और न ही उसे जबरन किसी मे अपना पास रखा था. लिहाजा उसका पासपोर्ट वापस किया जाए. इस कोर्ट ने उसके पक्ष में आदेश दिया.

कर्नल अजय अहलावत को गायब होने के बारे मे उसके वकील ने दलील दी कि वह लगातार पुलिस को संपर्क में है. वह दो बार पुलिस के सामने पूछताछ के लिए पेश भी हो चुके हैं. लिहाजा पुलिस के आरोप गलत हैं. पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग और विदेश मंत्रालय से विदेशी लड़की के घर और अहलावत के इनकम के बारे मे सूचना मांगी है.

बताते चलें कि दिल्ली के इस हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट ने पुलिस और इनकम टैक्स विभाग की नींद उड़ा दी है. विदेशी सेक्स रैकेट में जब से पूर्व कर्नल अशोक अहलावत से पूछताछ हुई है, तब से पुलिस को लग रहा है कि विदेशी लड़कियों के दम पर सेना के अफसरों और नेताओं से खुफिया जानकारी तो नहीं ली जा रही थी. खुफिया एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं.

विदेशी सेक्स रैकेट के आरोप में पकड़े गए पीएन सान्याल पर आरोप है कि ये विदेशी लड़कियों का सेक्स रैकेट चलाते हैं. आशंका है कि इन्होंने अब तक अपने जाल में कई नेताओं, सेना के अफसरों, बड़े खिलाड़ियों और सेलिब्रिटीज को फंसाया है. पुलिस को शक है कि लड़कियों को विषकन्या की तरह इस्तेमाल करके खफिया जानकारी तो नहीं जुटाते थे.

दिल्ली पुलिस और इनकम टैक्स विभाग इस बात की जांच में जुटे हैं कि पूर्व कर्नल अशोक अहलावत और पीएन सान्याल की इस जोड़ी ने सेक्स रैकेट का सहारा लेकर कौन-कौन से गुनाह किए हैं. ये मामला चीटिंग की एक शिकायत से शुरू हुआ था, लेकिन मामले की तफ्तीश करते-करते पुलिस के हाथ हाई प्रोफाइल विदेशी सेक्स रैकेट तक जा पहुंचे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement