Advertisement

जंगल में बने आश्रम में लूट, बाबा की चोटी काट ले गए बदमाश

मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक आश्रम में रहने वाले बाबा से कुछ लोगों ने मारपीट की और उनकी चार फुट लंबी चोटी काट दी. बाबा का आरोप है कि उनके 16 हजार रुपये भी आरोपियों ने लूट लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है.

मध्य प्रदेश के गुना जिले में हुई वारदात मध्य प्रदेश के गुना जिले में हुई वारदात
मुकेश कुमार
  • भोपाल,
  • 29 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक आश्रम में रहने वाले बाबा से कुछ लोगों ने मारपीट की और उनकी चार फुट लंबी चोटी काट दी. बाबा का आरोप है कि उनके 16 हजार रुपये भी आरोपियों ने लूट लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है.

थाना प्रभारी अभय प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि थाने से लगभग 20 किलोमीटर दूर जंगल में गुप्तेश्वर महादेव का आश्रम है. इस आश्रम में बाबा विष्णु स्वामी रघुनंदन दास रहते हैं. शनिवार-रविवार की रात में कुछ लोग उनके आश्रम में आए और उनकी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी.पीड़ित बाबा का आरोप है कि वह लोग उनके 16 हजार रुपये भी लूट ले गए. बाबा को घायल अवस्था में रविवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाबा ने अस्पताल में उपचार के दौरान बताया कि उनकी लगभग चार फुट लंबी चोटी भी आरोपियों ने काट दी. पुलिस ने चोटी बरामद कर ली है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि आश्रम के पास में स्थित धानी गांव के कुछ लोगों से महंत का घटना से दो दिन पहले विवाद हो गया था. लोग आश्रम में आम तोड़ने आए थे. महंत ने जब उन्हें आम तोड़ने से मना किया तो उन्होंने महंत को धमकी दी थी. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement