Advertisement

राजस्थानः पेड़ पर लटका मिला साधु का शव

राजस्थान के धौलपुर जिले में एक साधु का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड पर लटका हुआ मिला है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक की पहचान कर ली गई है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • धौलपुर,
  • 03 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

राजस्थान के धौलपुर जिले में एक साधु का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड पर लटका हुआ मिला है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक की पहचान कर ली गई है.

मामला धौलपुर के बसेडी थाना क्षेत्र का है. जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि वनखंडी महादेव मंदिर जाने वाले श्रद्वालुओं ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके सूचित किया कि वहां रास्ते में पेड़ पर एक साधू की लाश लटकी हुई है.

Advertisement

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और शव को पेड़ से उतार कर अस्पताल के मुर्दाघर भिजवाया. मृतक की पहचान आगरा के रसूलपुर निवासी रामवीर सिंह के रूप में हुई है. उसकी उम्र करीब 55 साल थी.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद अन्तिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक सात साल से वनखंडी महादेव मंदिर में पूजा का काम करता था. वह मंदिर में ही रहता था. इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement