Advertisement

निक्की की हत्या और लाश ठिकाने लगाने के बाद साहिल से मिले थे दोस्त-कजिन, चेंज करवाए थे कपड़े

साहिल गहलोत ने कार में निक्की यादव की गला घोंटकर हत्या की. साहिल ने पहले कहा था कि वह निक्की के साथ लिव इन में रहता था. लेकिन जांच में पता चला है कि साहिल ने निक्की से अक्टूबर 2020 में ग्रेटर नोएडा के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. लेकिन साहिल के घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. वे उस पर अरेंज मैरिज का दबाव डाल रहे थे.

निक्की और आरोपी साहिल गहलोत निक्की और आरोपी साहिल गहलोत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

दिल्ली के निक्की मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी साहिल गहलोत निक्की की हत्या के बाद दोस्तों और कजिन से पश्चिम विहार में मिला था. ये लोग साहिल के लिए कपड़े लेकर आए थे. साहिल ने निक्की के शव को ढाबे में फ्रिज में छिपाने के बाद कपड़ों को बदला था. साहिल के साथ ये दोस्त और कजिन भी मामले में आरोपी बनाए गए हैं. 

Advertisement

पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच चल रही है, अगर किसी की भूमिका सामने आती है, तो उनपर कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों का दावा है कि गहलोत के पिता को निक्की के मर्डर की जानकारी थी और उसने साहिल की मदद की. इतना ही नहीं साहिल के पिता वीरेंद्र को मामले में अपनी भूमिका स्वीकार करने में कोई झिझक नहीं हुई. पुलिस पूछताछ में वीरेंद्र ने बताया कि वे किसी तरह से निक्की से छुटकारा पाना चाहते थे. 

10 फरवरी को रात 1 बजे निक्की के घर पहुंचा था साहिल

पुलिस के मुताबिक, साहिल सगाई के बाद 9-10 फरवरी को देर रात 1 बजे निक्की के घर पहुंचा था. वह सुबह 6 बजे निक्की के साथ घर से बाहर निकला. पूछताछ के दौरान साहिल ने उस रास्ते का खुलासा किया, जिसका इस्तेमाल उसने 10 फरवरी को किया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से साहिल के बयान की पुष्टि भी की है. साहिल निजामुद्दीन, आनंद विहार, निगमबोध घाट पहुंचा था, जहां उसने निक्की की गला दबाकर हत्या की. इसके बाद वह यहां से अपने मित्रांव गांव में ढाबे पर पहुंचा. 

Advertisement

कार से धक्का देकर मारने का था प्लान

पुलिस के मुताबिक, साहिल की शादी तय होने के बाद से सभी आरोपी निक्की यादव से छुटकारा पाने का दबाव डाल रहे थे. सगाई के दिन जब निक्की ने साहिल को वेन्यू पर पहुंचकर पोल खोलने की धमकी दी, तो वीरेंद्र समेत सभी आरोपियों ने साहिल की शादी से पहले निक्की से छुटकारा पाया जाए, इसके लिए प्लान बनाया गया था. प्लान के तहत साहिल को निक्की को टूर पर ले जाना था. साहिल को भी यही लगता था कि वह निक्की को टूर पर जाने के लिए मना लेगा और जहां भी रास्ते में उसे मौका मिलेगा, वह निक्की कार से धक्का देकर मार देगा और इसे एक्सीडेंट दिखा देगा. लेकिन जब यह साजिश कामयाब नहीं हुई, तो उसने कार के अंदर निक्की का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. 

पुलिस ने निक्की की हत्या के मामले में साहिल के पिता वीरेंद्र गहलोत, दो कजिन आशीष और नवीन के अलावा दो दोस्त अमर, लोकेश को भी अरेस्ट किया है. नवीन उसकी मौसी का लड़का है, जो कि दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है. नवीन पर कंझावला पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 354 के तहत एक मामला पहले से दर्ज है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement