Advertisement

सलमान घर पहुंचे तो जमा थे सैकड़ों लोग, 1 चोर ने 12 फोन किए साफ

सलमान के घर के बाहर उमड़ी भीड़ के दौरान कई सारे लोगों के मोबाइल फोन गुम हो गए थे. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक फोन चुराने वाले अपराधी को हिरासत में ले लिया गया है.

सलमान खान सलमान खान
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

काला हिरण के शिकार के मामले में जमानत पर छूटने के बाद सलमान खान मुंबई में अपने निवास स्थाम में आ गए हैं. उनके वापस आने की खुशी में सलमान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर चाहनेवालों की भीड़ इकट्ठा हुई थी.

भीड़ के दौरान कई सारे लोगों के मोबाइल फोन गुम हो गए थे. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक फोन चुराने वाले अपराधी को हिरासत में ले लिया गया है. एक 19 वर्षीय युवक को इस सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आज इसकी जानकारी साझा की.

Advertisement

जेल से रिहा होने के बाद सलमान का फैन्स के लिए भावुक संदेश

पुलिस ने कहा कि 1998 के काले हिरण के शिकार के मामले में शनिवार को जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा हुए सलमान देर शाम मुंबई पंहुचे. सलमान खान के स्वागत में उनके आवास के बाहर काफी संख्या में उनके प्रशंसक जमा हुये थे, जिनमें शमिल कुछ लोगों के मोबाइल फोन गायब हो गए थे. पुलिस की मानें तो बांद्रा निवासी विशाल यादव ने इस करतूत को अंजाम दिया था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

बांद्रा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक पंडित ठाकरे ने कहा, यादव बांद्रा बैंड स्टैंड के पास खान के ग्लैक्सी अपार्टमेंट स्थित निवास के बाहर जमा भीड़ में शामिल था. अभी तक हमने दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं और अन्य 10 को ढूंढ़ने की कोशिशें की जा रही है.

Advertisement

जेल से निकलने पर सलमान ने दिखाईं 3 उंगलियां? ये हो सकता है राज

अधिकारियों ने बताया कि भीड़ में ही शामिल एक व्यक्ति अतहर असलम खान (26) ने मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी, जिसके बाद घटना की जांच शुरू की गई. एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार की देर रात पुलिस की एक गश्ती टीम ने यादव को पकड़ा और पूछताछ करने पर उसने चोरी की बात कबूली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement