Advertisement

सलमान को मिलेगी बेल या रहेगी जेल, कल 10.30 बजे होगी सुनवाई

CJM कोर्ट का फैसला इसलिए हैरानी भरा है, क्योंकि राजस्थान हाईकोर्ट ने जिन सबूतों और साक्ष्यों के आधार पर सलमान को बरी कर दिया था, CJM कोर्ट ने उन्हीं सबूतों और गवाहों के आधार पर यह फैसला सुनाया है.

सलमान को 5 साल की सजा (फोटो- PTI) सलमान को 5 साल की सजा (फोटो- PTI)
आशुतोष कुमार मौर्य/शिवांगी ठाकुर
  • जोधपुर,
  • 05 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:46 AM IST

काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को सुनाई गई सजा पर उनके वकील ने हैरानी जताई है. सलमान के वकील आनंद देसाई ने कहा है कि कोर्ट के फैसले से ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे सलमान खान अकेले ही शिकार करने निकले थे. साथ ही उन्होंने बताया कि सेशन कोर्ट जमानत याचिका पर शुक्रवार को 10.30 बजे सुनवाई करेगी.

Advertisement

सलमान के वकील ने कहा कि वह कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन CJM कोर्ट का फैसला इसलिए हैरानी भरा है, क्योंकि राजस्थान हाईकोर्ट ने जिन सबूतों और साक्ष्यों के आधार पर सलमान को बरी कर दिया था, CJM कोर्ट ने उन्हीं सबूतों और गवाहों के आधार पर यह फैसला सुनाया है.

उन्होंने कहा कि यहां तक कि इसी केस से जुड़े आर्म्स ऐक्ट केस में CJM कोर्ट ने भी सलमान को बरी कर दिया था. यहां तक कि सीजेएम कोर्ट ने इसी केस में पांच अन्य सह अभियुक्तों को बरी कर दिया, जिससे ऐसा लग रहा है कि घटना वाली रात सलमान अकेले ही शिकार करने निकले थे.

उन्होंने कहा कि जमानत के लिए सेशन कोर्ट में याचिका दायर कर दी गई है और उस पर जल्द से जल्द सुनवाई की अर्जी दी गई है. सेशन कोर्ट अब सलमान की जमानत याचिका पर शुक्रवार की सुबह 10.30 बजे सुनवाई करेगा.

Advertisement

जब सलमान को सुनाया गया फैसला

जोधपुर की CJM कोर्ट ने गुरुवार को सलमान खान को जोधपुर के कांकणा में अक्टूबर, 1998 में दो काले हिरणों का शिकार करने का दोषी पाया. सलमान को दोषी करार दिए जाने के करीब तीन घंटे बाद कोर्ट ने सजा का एलान किया और सलमान को पांच साल की कैद और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई.

सलमान खान को सजा पर हर खबर यहां देखिए LIVE

हालांकि कोर्ट ने सलमान के साथ आरोपी बनाए गए सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया. सलमान सहित सभी सितारे बुधवार को जोधपुर पहुंचे थे. इस मामले में अंतिम बहस 28 मार्च को हुई थी. इसके बाद सीजेएम ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

कोर्ट ने जब अपना फैसला सुनाया उस समय सलमान के साथ उनकी दोनों बहनें अलवीरा और अर्पिता उनके साथ कोर्ट रूम में ही मौजूद थीं और सजा का एलान होते ही वे सलमान से लिपटकर रो पड़ीं. सलमान खान भी दुखी और हताश नजर आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement