Advertisement

आर्म्स केस: 20 हजार का बेल बॉन्ड भरा और 5 मिनट में कोर्ट से निकल गए सलमान

चर्चित चिंकारा मामले से जुड़े आर्म्स एक्ट केस में सुपरस्टार सलमान खान शुक्रवार को जोधपुर कोर्ट में पेश हुए. सलमान ने अदालत में 20 हजार रुपये का बेल बॉन्ड भरा और महज 5 मिनट में वह कोर्ट रूम से निकल गए. मामले की अगली सुनवाई अब 5 अक्टूबर को होगी.

इस मामले की सुनवाई पहले 6 जुलाई को होनी थी इस मामले की सुनवाई पहले 6 जुलाई को होनी थी
परवेज़ सागर/शरत कुमार
  • जोधपुर,
  • 03 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

चर्चित चिंकारा मामले से जुड़े आर्म्स एक्ट केस में सुपरस्टार सलमान खान शुक्रवार को जोधपुर कोर्ट में पेश हुए. सलमान ने अदालत में 20 हजार रुपये का बेल बॉन्ड भरा और महज 5 मिनट में वह कोर्ट रूम से निकल गए. मामले की अगली सुनवाई अब 5 अक्टूबर को होगी.

वर्ष 1998 में हुए ब्लैक चिंकारा मामले से जुड़े आर्म्स एक्ट केस में सलमान को शुक्रवार यानी 4 अगस्त को पेश होना था. पहले यह सुनवाई बीती 6 जुलाई को होने वाली थी लेकिन किसी वजह से सलमान कोर्ट नहीं पहुंच पाए थे.

Advertisement

इसके पीछे सलमान के वकील ने कोर्ट में उनकी सुरक्षा को कारण बताया था. दरअसल, उस समय राजस्थान में आनंदपाल एनकाउंटर के बाद तनाव का माहौल था. जिस वजह से सलमान जोधपुर नहीं आ सकते थे. कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई 4 अगस्त को तय की थी.

बीते दिन भी जोधपुर में चल रही स्ट्राइक के कारण सलमान का आना मुश्किल लग रहा था. लेकिन किसी वजह से 4 अगस्त को होने वाली स्ट्राइक कैंसिल हो गई. जिसके बाद सलमान के वकील ने आजतक/इंडिया टुडे को बताया था कि शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान सलमान खान मौजूद रहेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement