Advertisement

अमेरिका: बीवी की बेवफाई से दुखी होकर दिया वारदात को अंजाम

अमेरिका के सान बर्नार्डिनो स्थित एक स्कूल में गोलीबारी करने वाला व्यक्ति पूर्व नौसैनिक था. उसे ऐसा लगता था कि उसकी नई विवाहित पत्नी उसके साथ बेवफाई कर रही है. वह उसे वापस पाना चाहता था, लेकिन जब इसमें सफल नहीं हुआ, तो इससे क्षुब्ध होकर उसने स्कूल में कक्षा के भीतर जाकर पत्नी को गोली मारी दी. पुलिस ने यह खुलासा किया है.

अमेरिका के सान बर्नार्डिनो की घटना अमेरिका के सान बर्नार्डिनो की घटना
मुकेश कुमार
  • सेन बर्नार्डिनो,
  • 12 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

अमेरिका के सान बर्नार्डिनो स्थित एक स्कूल में गोलीबारी करने वाला व्यक्ति पूर्व नौसैनिक था. उसे ऐसा लगता था कि उसकी नई विवाहित पत्नी उसके साथ बेवफाई कर रही है. वह उसे वापस पाना चाहता था, लेकिन जब इसमें सफल नहीं हुआ, तो इससे क्षुब्ध होकर उसने स्कूल में कक्षा के भीतर जाकर पत्नी को गोली मारी दी. पुलिस ने यह खुलासा किया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पत्नी विशिष्ट रूप से सक्षम बच्चों को पढ़ाती थी. यह घटना सोमवार की है. इसमें एक बच्चे को भी गोली लगी. इससे हफ्तेभर पहले कारेन स्मिथ ने परिवार के सदस्यों को बताया था कि उसका नया पति सेड्रिक एंडरसन चाहता है कि वह घर लौट जाए और उसने उसे धमकाया भी है. पत्नी ने उसकी इस बात को गंभीरता से नहीं लिया.

सेन बर्नार्डिनो के पुलिस प्रमुख जारोड बरगुआन ने बताया कि सोमवार को 53 वर्षीय एंडरसन ने विशेष शिक्षा कक्षा में घुसकर पत्नी को निशाना बनाकर दस गोलियां चलाई थीं. उसकी पत्नी के दो छात्रों को भी गोली लगी. इसमें से एक बच्चे की मौत हो गई, एक घायल है. एंडरसन और स्मिथ की शादी जनवरी में हुई थी, लेकिन मार्च के मध्य में वे अलग हो गए थे.

Advertisement

बताते चलें कि पिछले साल कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के लॉस एंजिलिस परिसर में गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी. घटना के बाद संस्थान को बंद कर दिया गया था. लॉस एंजिलिस पुलिस प्रमुख चार्ली बेक ने कहा था कि कैंपस के एक कार्यालय में दो लोग मिले जिनको गोली लगी थी. कम से कम तीन गोलियां चलाई गईं. मौके से बंदूक भी बरामद हुई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement