Advertisement

सेक्स CD केस: संदीप कुमार को 3 दिन की पुलिस रिमांड, निजी सचिव हिरासत में

सेक्स स्कैंडल मामले में फंसे दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री संदीप कुमार को कोर्ट ने एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान वकीलों के बीच काफी तीखी बहस हुई.

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री संदीप कुमार दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री संदीप कुमार
पंकज जैन/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

सेक्स स्कैंडल मामले में फंसे दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री संदीप कुमार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. इससे पहले उनके निजी सचिव प्रवीण कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. संदीप को कोर्ट में पेश करने के बाद संजय गांधी अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया. संदीप ने कहा कि बहुत जल्द सच सामने आएगा.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने शनिवार देर रात उन्हें दुष्कर्म और भ्रष्टाचार सहित कई आरोपों में गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने रविवार को करीब चार बजे रोहिणी कोर्ट में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने आरोपी संदीप कुमार को पेश किया.

रोहिणी कोर्ट के रूम नंबर-128 में दिल्ली पुलिस और संदीप कुमार के वकील के बीच तीखी बहस हुई. बहस की शुरुआत में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से संदीप कुमार की 14 दिन की पुलिस रिमांड की मांग की. संदीप कुमार के वकील ने फौरन इसका विरोध किया. हालांकि सुनवाई के दौरान दिलचस्प मोड़ तब आया जब कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को ही फटकारना शुरू किया.

कोर्ट के भीतर हुई बहस के अंश-
ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस से पूछा कि क्या आपने महिला से पूछा कि उसको कैसे पता चला कि वीडियो बनाया गया? इस पर पुलिस ने जवाब देते हुए कहा कि महिला ने दिए बयान में बताया कि संदीप कुमार ने राशन कार्ड बनवाने के बहाने उसे बुलाया और फिर उसके साथ बलात्कार किया. पुलिस ने कहा, महिला के दर्ज बयानों के मुताबिक आरोपी पूर्व मंत्री ने उसके परिवार को नौकरी देने का भी वादा किया था.

Advertisement

ड्यूटी मजिस्ट्रेट- नौकरी का लालच देने के बहाने शारीरिक संबंध बनाए गए, FIR में ये बात क्यों नहीं लिखी गई है? बजाय इसके लिखा गया है कि महिला के कोल्डड्रिंक में कुछ मिलाया गया था?

पुलिस- महिला के बयान के मुताबिक, वो 7 बजे संदीप कुमार के घर गई थी. घर में संदीप कुमार के अलावा और कोई नहीं था. आरोपी ने महिला को एक कमरे के अंदर बुलाया और पीने को कोल्डड्रिंक दी. जिसके बाद आरोपी संदीप कुमार ने महिला से चिंता न करने की बात कहते हुए उसके परिवार को सेटल करने की बात कही. महिला को झांसा देकर संदीप कुमार ने उसके साथ बलात्कार किया.

ड्यूटी मजिस्ट्रेट- क्या वीडियो में ये दिख रहा है कि महिला को दी गई कोल्डड्रिंक में किसी तरह का नशीला पदार्थ मिलाया गया है?

पुलिस- नहीं.

ड्यूटी मजिस्ट्रेट- संदीप कुमार की 14 दिनों की पुलिस हिरासत क्यों? क्या आरोपी ने नौकरी देने का वादा किया? और क्या प्रवीण कुमार ने आरोपी को ब्लैकमेल किया, लेकिन बात न मानने पर प्रवीण कुमार ने वीडियो वायरल कर दिया?

पुलिस- मामला संगीन है और इन सभी पहलुओं की जांच के लिए पुलिस को थोड़ा वक्त चाहिए. इसलिए पुलिस आरोपी संदीप कुमार की 14 दिनों की पुलिस कस्टडी की मांग करती हैं.

Advertisement

दिल्ली पुलिस से सवाल जवाब के बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने संदीप कुमार के वकील को भी अपनी बात रखने का मौका दिया. संदीप के वकील नितिन अहलावत ने कोर्ट को बताया कि ये सीडी का वीडियो आज सभी के मोबाइल में है. जबकि पुलिस कह रही है कि उनके पास वीडियो नहीं है. अगर पुलिस के पास सीडी होती तो क्या वो खुद लीक करते?

वकील नितिन अहलावत ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट से कहा, सीडी की फॉरेंसिक जांच होनी चाहिए. सीडी की जांच में यह सच बाहर आएगा कि क्या आरोप लगाने वाली महिला वहीं है. साथ ही संदीप का वजन तकरीबन 150 किलो है और वीडियो में दिखने वाला शख्स 150 किलो का हरगिज नहीं लग रहा है.

नितिन ने कोर्ट को बताया कि आरोप लगाने वाली महिला का एक 30 साल का विवाहित लड़का है. नितिन ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट से कहा कि यह संदीप कुमार को फंसाने की एक साजिश है. उन्हें पता है कि संदीप पर लगाए गए आरोप झूठे हैं, इसलिए उन्होंने अभी तक संदीप की जमानत की मांग नहीं की. साथ ही वह 14 दिनों की पुलिस कस्टडी की मांग का विरोध करते है.

संदीप कुमार के वकील का 14 दिनों की पुलिस कस्टडी का विरोध करते ही दिल्ली पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट को पीड़ित महिला के दर्ज बयान का हवाला दिया. पुलिस ने कहा, महिला ने दर्ज बयान में आरोप लगाया है कि मंत्री रहते हुए संदीप कुमार ने कई महिलाओं का शोषण किया है. फिलहाल इस मामले की अगली सुनवाई सोमवार को की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement