Advertisement

सऊदी अरबः किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज के बॉडीगार्ड की गोली मारकर हत्या

जनरल का दोस्त ममदोह बिन मेशल अल अली बंदूक लाने के लिए अपने घर गया, इसके बाद उसने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान जनरल को गोली लग गई.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है (फाइल फोटो) पुलिस मामले की छानबीन कर रही है (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • रियाद,
  • 30 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज के बॉडीगार्ड की उसके एक दोस्त ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की वजह उन दोनों के बीच 'निजी विवाद' बताया जा रहा है. इस संबंध में अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी दी.

मृतक की पहचान जनरल अब्दुल अजीज अल-फगहम के रूप में हुई है. वह किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज का अंगरक्षक था. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से इस मामले के बारे में बताया गया कि जनरल अब्दुल अजीज अल-फगहम एक दोस्त से मिलने गया था, जहां उनका अपने दोस्त ममदोह बिन मेशल अल अली के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया.

Advertisement

स्थानीय पुलिस के मुताबिक उसी विवाद के बाद जनरल का दोस्त ममदोह बिन मेशल अल अली बंदूक लाने के लिए अपने घर गया, इसके बाद उसने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान जनरल को गोली लग गई. और वह घायल हो गए. उनके जिस्म से खून बह रहा था.

पुलिस द्वारा जारी किए गए अधिकारिक बयान में कहा गया कि आरोपी ममदोह बिन मेशल अल अली ने पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण करने से इनकार कर दिया और खुद को भी गोली मार ली. बयान के अनुसार जनरल फगहाम को फौरन अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.

एजेंसियों के मुताबिक ममदोह बिन मेशल अल अली की फायरिंग में 7 लोग घायल हो गए. जनरल फगहम जहां आरोपी से मिलने गए थे, उस दोस्त के घर में दो लोग घायल हो हुए, जबकि पांच सुरक्षाकर्मी भी जख्मी हो गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जनरल फगहम सऊदी अरब में लोगों के बीच जाना-माना नाम था.

Advertisement

बताया जाता है कि वह किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज के करीब थे. अब सऊदी अरब में सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. वहां लोग उन्हें 'हीरो' बताते हुए याद कर रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement