Advertisement

हैदराबादः यौन शोषण से तंग आकर स्कूल की प्रिंसिपल ने की आत्महत्या

हैदराबाद में एक स्कूल की प्रिंसिपल ने यौन शोषण से तंग आकर आत्महत्या कर ली. आरोप है कि उनके स्कूल में ही उनके समकक्ष एक व्यक्ति उनका यौन शोषण कर रहा था. इस संबंध में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है
परवेज़ सागर
  • हैदराबाद,
  • 26 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

हैदराबाद में एक स्कूल की प्रिंसिपल ने यौन शोषण से तंग आकर आत्महत्या कर ली. आरोप है कि उनके स्कूल में ही उनके समकक्ष एक व्यक्ति उनका यौन शोषण कर रहा था. इस संबंध में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

मामला हैदराबाद शहर के एक स्कूल का है. जहां 36 वर्षीय महिला ए. श्रीलता बतौर प्रिंसिपल काम कर रही थीं. सोमवार की देर रात उऩ्होंने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस संबंध में उनके पति ने पुलिस को सूचना दी.

Advertisement

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतका का शव कब्जे में ले लिया. पंचानामे की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. प्राथमिक जांच से पता चला कि श्रीलता नरसिंगी इलाके में स्थित ट्राइडेंट स्कूल में प्रिंसिपल थीं. वहीं पर आर. श्रीधर नामक एक शख्स भी बतौर प्रिंसिपल काम करता था.

आरोप है कि श्रीधर लगातार श्रीलता को परेशान करता था. वह मौका देखकर श्रीलता का यौन शोषण करता था. इस बात से श्रीलता परेशान चल रही थी. जिसके चलते उसने सोमवार को मौत को गले लगा लिया.

श्रीलता के पति की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी श्रीधर को हिरासत में ले लिया है. अब मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. इस घटना से स्कूल की अन्य महिलाकर्मी सहमी हुई हैं. पुलिस स्कूल के स्टॉफ से भी पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement