Advertisement

CBI ने SECL के रिश्वतखोर अफसर को घूस लेते पकड़ा

छत्तीसगढ़ के कोल हब कहे जाने वाले कोरबा में साऊथ ईस्टर्न कोल्ड फिल्ड लिमिटेड का एक अफसर घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है. शिवमूर्ति शुक्ला नामक ये अफसर बगदेवा माइंस प्रोजेक्ट में सीनियर सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है. इसे भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है.

भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत गिरफ्तार भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत गिरफ्तार
मुकेश कुमार/सुनील नामदेव
  • कोरबा,
  • 20 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

छत्तीसगढ़ के कोल हब कहे जाने वाले कोरबा में साऊथ ईस्टर्न कोल्ड फिल्ड लिमिटेड का एक अफसर घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है. शिवमूर्ति शुक्ला नामक ये अफसर बगदेवा माइंस प्रोजेक्ट में सीनियर सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है. इसे भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है.

सीबीआई के मुताबिक, शिवमूर्ति शुक्ला ने बिल पास करवाने के एवज में एक ठेकेदार से डेढ़ लाख रुपयों की मांग की थी. उसे इस काम के एवज में पैंसठ हजार रुपये बतौर टोकन मनी दिए जाने थे. ठेकेदार ने तयशुदा रकम देने के लिए हामी तो भर दी, लेकिन रिश्वतखोरी की शिकायत सीबीआई को भी कर दी.

इसके बाद हरकत में आई सीबीआई ने टीम बनाई और इस रिश्वतखोर अफसर को पकड़ने के लिए प्लान तैयार किया. शिकयतकर्ता ठेकेदार ने प्लान के तहत बगदेवा प्रोजेक्ट के दफ्तर में ही नगद रकम दे दी. शुक्ला ने जैसे ही रकम जेब में रखी, सीबीआई ने धावा बोल कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement