Advertisement

जैसलमेर: संदिग्ध की तलाश में सुरक्षा एजेंसियां

जैसलमेर के आसनी रोड स्थित एक ज्वैलर्स शोरूम पर गुरुवार की रात 6 फीट का एक युवक आया. उसने दुकानदार से जैसलमेर एयरफोर्स स्टेशन के बारे में पूछताछ की. उस युवक ने वहां से एक फ्रेम खरीदा. फ्रेम की कीमत 1000 रुपये होने के बावजूद उसने दुकानदार को 1500 रुपये जबरदस्ती दे दिए. उसने दुकानदार को बताया कि उसके लिए पैसों की कोई कीमत नहीं है.

जैसलमेर में व्यापक सर्च अभियान जैसलमेर में व्यापक सर्च अभियान
मुकेश कुमार
  • जैसलमेर,
  • 05 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

राजस्थान के जैसलमेर में सुरक्षा एजेंसियां एक ऐसे संदिग्ध की तलाश कर रही हैं, जो एयरफोर्स के बारे में पूछताछ कर रहा था. आशंका जाहिर की जा रही है कि वह संदिग्ध शख्स हैदराबाद का रहने वाला आतंकवादी हो सकता है. वह अपने साथियों सहित किसी खास मिशन को अंजाम देने के लिए यहां आया हुआ है. पुलिस और सीआईडी की पांच स्पेशल टीमें उसकी तलाश में व्यापक सर्च अभियान पर हैं.

जानकारी के मुताबिक, जैसलमेर के आसनी रोड स्थित एक ज्वैलर्स शोरूम पर गुरुवार की रात 6 फीट का एक युवक आया. उसने दुकानदार से जैसलमेर एयरफोर्स स्टेशन के बारे में पूछताछ की. उस युवक ने वहां से एक फ्रेम खरीदा. फ्रेम की कीमत 1000 रुपये होने के बावजूद उसने दुकानदार को 1500 रुपये जबरदस्ती दे दिए. उसने दुकानदार को बताया कि उसके लिए पैसों की कोई कीमत नहीं है.

संदिग्ध ने खुद को बताया था सेना का कैप्टन
ज्वैलर्स शॉप के मालिक ने बताया कि संदिग्ध शख्स ने खुद को सेना का कैप्टन बताते हुए कहा कि वह पठानकोट के पास पाकिस्तान की सीमा के पास रहता है. पठानकोट में हुए हमले की उसे सारी जानकारी है. इस दौरान उसका फोन चालू था, जैसे कि वह किसी और को भी ये बातचीत सुना रहा था. उसने बातचीत के दौरान वहां का वीडियो भी बनाया. इसके बाद आगे फिर आने की बात कहकर चला गया.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं सुरक्षा एजेंसियां
संदिग्ध के जान के तुंरत बाद दुकानदार ने इसकी सूचना एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारियों को दे दी. कुछ देर में एयरफोर्स के अधिकारी, जैसलमेर पुलिस और सीआईडी की टीम वहां पहुंच गई. दुकान के सीसीटीवी फुटेज को भी अपने कब्जे ले लिया. पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने बताया कि संदिग्ध शख्स की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर फोटो जारी कर लोगों से भी मदद की अपील की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement