Advertisement

केस वापस नहीं लिया तो सरेराह गुंडों ने की लड़की की पिटाई

दिल्ली में हर तरफ गुंडागर्दी का माहौल है. यहां लोधी कॉलोनी में कुछ लोग एक लड़की की खूब पिटाई करते हैं. उसे बचाने गए युवक को भी पिटते हैं. उसके पास खड़े मासूम बच्चे को बिजली का करंट भी लगाते हैं. लेकिन इस पूरी घटना की सुध लेने वाला कोई भी मौजूद नहीं होता. अब पीड़ित परिवार इंसाफ के लिए पुलिस थाने और डीसीपी ऑफिस का चक्करे काट रहा है.

दिल्ली में हर तरफ गुंडागर्दी का माहौल है दिल्ली में हर तरफ गुंडागर्दी का माहौल है
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

दिल्ली में हर तरफ गुंडागर्दी का माहौल है. यहां लोधी कॉलोनी में कुछ लोग एक लड़की की खूब पिटाई करते हैं. उसे बचाने गए युवक को भी पिटते हैं. उसके पास खड़े मासूम बच्चे को बिजली का करंट भी लगाते हैं. लेकिन इस पूरी घटना की सुध लेने वाला कोई भी मौजूद नहीं होता. अब पीड़ित परिवार इंसाफ के लिए पुलिस थाने और डीसीपी ऑफिस का चक्करे काट रहा है.

जानकारी के मुताबिक, पिछले साल ज्योति के पड़ोस में रहने वाले एक लड़के ने उसे घर में अकेला पाकर उससे जबर्दस्ती करना चाहा था. इसके बाद ज्योति के चिल्लाने पर वो डरकर भाग गया था. ज्योति ने पुलिस को पूरे घटना की सूचना देते हुए आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. इसके बाद से लड़के के परिवार वाले उन पर FIR वापस लेने का दबाव बनाया करते थे.

पिटाई की इस घटना के बाद पूरा परिवार पड़ोसी और मासूम बच्चे को साथ में लेकर थाने के चक्कर काट रहा है. यहां इनकी गुहार सुनने वाला कोई नहीं है. इसके बाद पीड़ित परिवार ने डीसीपी से भी अपनी फरियाद लगाई. अब देखना होगा कि दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी इस पीड़ित परिवार के साथ क्या इंसाफ करते हैं या यह मामला भी दबकर रह जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement