Advertisement

21 साल पहले जुर्म की दुनिया में रखा कदम, चोर से बना सीरियल किलर

फरीदाबाद में सीरियल किलर जगतार सिंह ने पुलिस रिमांड में किए चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. वह 21 सालों से अपराध की दुनिया में काम कर रहा है. वह एक के बाद एक मर्डर करता गया और हरियाणा, दिल्ली और पंजाब में 7 मर्डर कर दिए.

सीरियल किलर जगतार सिंह (Photo:aajtak) सीरियल किलर जगतार सिंह (Photo:aajtak)
तनसीम हैदर/श्याम सुंदर गोयल
  • नई द‍िल्ली ,
  • 21 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

फरीदाबाद में सीरियल किलर जगतार सिंह ने पुलिस रिमांड में किए चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. वह 21 सालों से अपराध की दुनिया में काम कर रहा है. पहले वह छोटी-मोटी चोरियां करता था लेकिन जब पहला मर्डर किया तो उसके मुंह खून लग गया. उसके बाद वह एक के बाद एक मर्डर करता गया और हरियाणा, दिल्ली और पंजाब में 7 मर्डर कर दिए.

Advertisement

फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक,  पूछताछ के दौरान उसने माना कि पहली चोरी 1997 में की, जबकि पहला मर्डर कुरुक्षेत्र में सन 2005 में किया था. इसके बाद पंजाब के संगरूर में सन 2008 में, सूरत में अगस्त 2011 में, कुरुक्षेत्र में ही दूसरा मर्डर 2015 में, 2016 में पलवल रेलवे स्टेशन के पास, फिर 2016 में ही दिल्ली के नरेला में, जबकि इसी साल अप्रैल में फरीदाबाद में अपने साथी का मर्डर कर दिया था. उन्होंने गुजरात पुलिस पर संदर्भ में सूचना दे दी है. जल्दी गुजरात पुलिस आरोपी को प्रोटेक्शन वारंट पर ले जाएगी.

चोरी और लूट के पैसे को लेकर आपसी अनबन के चलते जगतार  ने अपने साथी का फरीदाबाद में मर्डर कर दिया था. फिलहाल जगतार फरीदाबाद के मुजेसर इलाके में रह रहा था. 

पुलिस ने फरीदाबाद के मुजेसर इलाके में हुए मर्डर के शक में इसके साथी जहांगीर को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के आधार पर जगतार की गिरफ्तारी हुई. पुलिस के मुताबिक 7 में से 5 मर्डर जगतार में अकेले ही किये, जबकि 2 मर्डर इसने साथियों की मदद से किए. इसका कोई परमानेंट गिरोह नहीं था।  

Advertisement

ऐसे करता था वारदात 

चोरी की वारदातों के दौरान यह देश के अलग अलग हिस्सों में रहा और वहीं वारदात के लिए लोगों  को शामिल कर लेता था. जगतार महज़ तीसरी कक्षा तक पढ़ा है और इसका कोई परिवार नहीं है. जगतार आम तौर पर बेलदारी का काम करता और वही घरों को चोरी का निशाना बनाता था. लूट और चोरी की रकम से वह अपनी रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी करता.

जगतार ने अगस्त 2011 में सूरत में व्यापारी का मर्डर किसी के कहने पर किया गया था. जिस व्यापारी का कत्ल किया गया, उसके बारे में उसे सूचना दी गई थी कि व्यापारी की कंपनी में लगी मशीनरी के कुछ पुर्जों की कीमत बहुत ज्यादा है. इसके बाद जगतार ने वहां व्यापारी का मर्डर कर मशीनरी से पुर्जे लूट कर बेच दिए.

जगतार पहले से यह तय नहीं करता था कि आज उसे मर्डर करना है. वह लूट के इरादे से लोगों को रोकता और जब उसे लगता कि वह कामयाब नहीं हो पा रहा तब वह धारदार हथियार से मर्डर कर देता था. मर्डर करने के दौरान वह मां काली के 108 मंत्रों का जाप करता था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement