Advertisement

खुलासाः फर्जी चेक के सहारे उदयन ने खरीदी थी महंगी मर्सिडीज कार

सीरियल किलर उदयन दास लगातार जुर्म की नई इबारत लिख रहा है. उसने पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने कई खुलासे किए हैं. पुलिस को पता चला है कि उसने फर्जी चेक के सहारे महंगी मर्सिडीज कार खरीदी थी. इसके बाद उसने एक होंडा सिटी कार भी खरीदी थी.

उदयन हर दिन पूछताछ में नए खुलासे कर रहा है उदयन हर दिन पूछताछ में नए खुलासे कर रहा है
परवेज़ सागर/सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 23 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

सीरियल किलर उदयन दास लगातार जुर्म की नई इबारत लिख रहा है. उसने पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने कई खुलासे किए हैं. पुलिस को पता चला है कि उसने फर्जी चेक के सहारे महंगी मर्सिडीज कार खरीदी थी. इसके बाद उसने एक होंडा सिटी कार भी खरीदी थी.

बचपन से जवानी तक उदयन को महंगे शौक थे. उसी शौक ने उसे संगीन अपराधी बना दिया. जांच के दौरान रायपुर पुलिस को भोपाल फडरेल बैंक में 70 और सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में 30 ऐसे चेक मिले हैं, जिन पर उदयन ने फर्जी साइन किए थे. ताकि वो मर्सडीज कार खरीद सके.

Advertisement

फर्जी साइन करके उसने अपने मां बाप के खाते से पैसे निकालकर पहले महंगी मर्सिडीज कार खरीदी थी और बाद में एक होंडा सिटी कार खरीद ली थी. काफी दिनों तक मर्सडीज कार का उपयोग नहीं हुआ तो, उसमें कुछ खराबी आ गई थी. रायपुर पुलिस उस कार को ठीक करा रही है. ताकि उसे रायपुर लाया जा सके.

हालांकि माता पिता के खाते से रकम निकालने के लिए उदयन ने बैंककर्मियों को भी अच्छी खासी रकम दी थी. पूछताछ में उसने इस बात का खुलासा किया है. बैंक से पैसे निकालने में उसकी मदद करने वाले चार बैंक अधिकारियों पर SIT ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जल्द ही चारो बैंक अफसरों को गिरफ्तार किया जा सकता है.

इनमें भोपाल का एक और रायपुर के तीन बैंक अफसर शामिल हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस उदयन को भोपाल के फेडरल बैंक लेकर भी गई थी, ताकि संदिग्ध अफसरों की शिनाख्त की जा सके.

Advertisement

जांच में यह भी पता चला है कि अपने पिता बी.के. दास को हार्टअटैक आने की झूठी जानकारी देकर उदयन ने अपनी मौसी शिप्रा चैटर्जी से पांच लाख रुपये की मांग की थी. उदयन की मौसी भोपाल में ही रहती है. उनके इनकार करने के बाद भी वो उनसे बार-बार रुपये मांगता रहा था.

पैसो की लगातार मांग करने के चलते वर्ष 2009 तक उदयन के अपने सभी रिश्तेदारों से संबंध ख़राब हो गए थे. झांसा देकर रुपये मांगने की पोल खुल जाने पर सभी ने उससे किनारा कर लिया था. भोपाल में उदयन के तमाम ठिकानों की पड़ताल और उसके करीबियों के बयान लेने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस वापस रायपुर लौट आई है.

पुलिस ऐसे लोगों की तलाश कर रही है, जिन्होंने आपराधिक षडयंत्र को अंजाम देने में जाने-अनजाने उसकी मदद की थी. बताते चलें कि दो मार्च से पहले उदयन को वापस पश्चिम बंगाल पुलिस के हवाले किया जाना है. लिहाजा छत्तीसगढ़ पुलिस तेजी से सबूत जुटाने में लगी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement